
धौलपुर: खुदाई में पीतल के कलश से मिले विक्टोरिया काल के सिक्के, मजदूर लेकर फरार
AajTak
राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ उपखंड के पुराने बाजार में उस समय हलचल मच गई, जब पुरानी हवेली की खुदाई करते समय पीतल के कलश में चांदी के सिक्के निकल गए. एक साथ इतने सारे चांदी के सिक्कों को देखकर मजदूर भौचक्का रह गया.
राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ उपखंड के पुराने बाजार में उस समय हलचल मच गई, जब पुरानी हवेली की खुदाई करते समय पीतल के कलश में चांदी के सिक्के निकल गए. एक साथ इतने सारे चांदी के सिक्कों को देखकर मजदूर भौचक्का रह गया. जमीन से चांदी के सिक्कों की भनक आसपास के लोगों को लगी तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. (फोटो- उमेश मिश्रा) मजूदर सिक्कों से भरा कलश लेकर भागने लागा और लोग भी उसके पीछे दौड़ने लगे. इस दौरान मजदूर ने कलश से कुछ सिक्कों को निकाल कर भीड़ की तरफ फेंके और लोग सिक्कों को लूटने लगे. खबर सुनकर उपखंड प्रशासन एवं पुलिस मौके पर पहुंच गई और बुनियाद की खुदाई कर रहा मजदूर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस एवं उपखंड प्रशासन ने मौके से 140 चांदी के सिक्के बरामद किए. जांच के दौरान पता चला कि ये चांदी के सिक्के ब्रिटिश काल के हैं और उन पर एडवर्ड सातवें किंग एम्परर लिखा है. प्रशासन ने इन सिक्कों को जब्त कर कोषालय दफ्तर में रखवा दिया है.
टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










