
देह व्यापार में अरेस्ट हुए मां-बेटे, रियल एस्टेट के नाम पर ऐसे चला रहे थे करोड़ों का बिजनेस
AajTak
मां और बेटे का रिश्ता दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता है. कहते हैं, यह रिश्ता राजदार होता है. लेकिन क्या हो जब एक मां और बेटे की जोड़ी एक ऐसा घिनौना अपराध अंजाम दे रही हो, जो इस रिश्ते को भी शर्मसार कर दे?
मां और बेटे का रिश्ता दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता है. कहते हैं, यह रिश्ता राजदार होता है. लेकिन क्या हो जब एक मां और बेटे की जोड़ी एक ऐसा घिनौना अपराध अंजाम दे रही हो, जो इस रिश्ते को भी शर्मसार कर दे?
अमेरिका के फ्लोरिडा में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां एक मां और बेटे ने ऐसा ही किया. 25 सालों से वे वेश्यावृत्ति का रैकेट चला रहे थे, और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. ये मां-बेटा इतने शातिर थे कि पुलिस को कई बार उन पर शक भी हुआ, लेकिन सबूत न मिलने की वजह से वे कानून के शिकंजे में नहीं आ पाए.
कानून को कैसे देते थे चकमा?
फ्लोरिडा में वेश्यावृत्ति अवैध है. फ्लोरिडा के कानूनों के तहत वेश्यावृत्ति से संबंधित गतिविधियां, उन सेवाओं के लिए भुगतान करना, और दलाली करना, सभी गैरकानूनी मानी जाती हैं. लेकिन उन्होंने एस्कॉर्ट्स सप्लाई करने के लिए अपनी एक कंपनी बनाई थी, जिसका नाम 'प्रिटी वुमन एस्कॉर्ट्स' था. इसके जरिए जो भी पैसा कमाया जाता था, उसे रियल एस्टेट के माध्यम से सफेद किया जाता था.दुनिया की नजर में ये मां-बेटे रियल एस्टेट कारोबारी ही थे.
पुलिस को इन पर शक तो था, लेकिन उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिल पा रहा था. फिर एक दिन पुलिस ने उनके ठिकानों से कूड़े की जांच की, जहां उन्हें इस्तेमाल किए गए कंडोम, ग्राहकों की सूची और एस्कॉर्ट्स के नंबर मिले. फिर पुलिस ने उन एस्कॉर्ट्स को पकड़ा, जिसके खुलासे से पुलिस को इनके मां-बाप के इस काले कारोबार का पता चला. फिर करोड़ों पैसों का हिसाब लिया तो ये पता चला कि ये सारी कमाई तो 'प्रिटी वुमन एस्कॉर्ट्स' के जरिये की गई थी.
इसके बाद पुलिस ने एक-एक कर सबूत जोड़ना शुरू किया. जब पर्याप्त सबूत इकट्ठा हो गए, तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, 48 साल के क्रिस्टोफर जेलविक और उनकी 70 साल की मां मार्गरेटा वॉन, देश छोड़ने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









