
देश के वे नेता जिनके लिए 2025 तो उपलब्धियों भरा रहा...
AajTak
2025 में राजनीतिक उपलब्धियों के हिसाब से देखें तो नीतीश कुमार का मुकाबला नहीं है. बिहार से ही आने वाले नितिन नबीन भी उनको जोरदार टक्कर देते हैं. रेखा गुप्ता भी अपनी कैटेगरी में टॉपर ही नजर आती हैं, और जाते हुए साल ने तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार की झोली में भी कुछ न कुछ डाला ही है.
2025 में भी अगर उपलब्धियों का जिक्र हो तो नेताओं में नंबर 1 पोजीशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही आते हैं. लेकिन, ये सिलसिला तो 2014 से लगातार बना हुआ है. हां, पिछले साल के आम चुनाव में जोर का एक झटका जरूर लगा था, लेकिन बाद में हिसाब-किताब लगभग बराबर हो गया.
अब अगर बिहार में नीतीश कुमार और दिल्ली में रेखा गुप्ता की उपलब्धियों का जिक्र करेंगे तो ये सब भी दर्ज तो मोदी के खाते में ही होगा. दिल्ली में सरकार बनाना बीजेपी के लिए साल दर साल मुश्किल होता जा रहा था. एक बार किरन बेदी को सीएम उम्मीदवार बनाए जाने के बाद तो हर चुनाव में चेहरा मोदी ही रहे, और मोदी के नाम पर ही कामयाबी भी मिली.
वैसे ही बिहार में नीतीश कुमार कभी सेहत को लेकर, कभी ऊल-जुलूल हरकतों को लेकर तो कभी काननू-व्यवस्था को लेकर सवालों के घेरे में रहे - लेकिन 2020 की ही तरह 2025 में भी नीतीश की जीत परचम लहराने में सबसे बड़े मददगार तो मोदी ही रहे.
दिल्ली चुनाव में भी बीजेपी की जीत की गारंटी तो मोदी ने ही पक्की की थी. जब मोदी ने दिल्लीवालों को भरोसा दिलाया कि पहले से चल रही कोई भी सरकारी कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जाएगी, तब जाकर अरविंद केजरीवाल के वे दावे बेअसर हो गए जिसमें वो कहते फिर रहे थे कि सत्ता में आने पर बीजेपी उनकी सरकार की योजनाएं बंद कर देगी.
1. नीतीश कुमार ने 2025 में जबरदस्त बाउंसबैक किया है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए 2025 का विधानसभा चुनाव भी 2020 की ही तरह मुश्किलों भरा ही रहा. लेकिन, जिस तरह नीतीश कुमार बिहार में एनडीए की जीत के सूत्रधार बने, वो बेमिसाल है.

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान ढाका पहुंच चुके हैं. ढाका आज 'रहमानमय' है. एक आज की तारीख है और एक समय था 2008 का जब तारिक रहमान ढाका छोड़कर लंदन के लिए उड़ान भर रहे थे. इस उड़ान से पहले उन्होंने बांग्लादेश की तत्कालीन सरकार को लिखित शपथ पत्र दिया था कि वे इसके बाद बांग्लादेश की राजनीति में नहीं लौटेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के अवसर पर दिल्ली के प्राचीन और सबसे बड़े कैथेड्रल चर्च का दौरा किया. उन्होंने यहां प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया और लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. इस महत्वपूर्ण मौके पर चर्च में मोदी के साथ कई अन्य लोग भी उपस्थित थे. यह चर्च न केवल दिल्ली के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है बल्कि इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्वता भी है.

पंजाब सरकार के पूर्व सचिव और फिरोजपुर व फरीदकोट के पूर्व डिप्टी कमिश्नर रहे हरजिंदर सिंह चाहल को साइबर ठगों ने डर और धमकी के जाल में फंसाकर करीब 76 लाख रुपये ठग लिए. ठगों ने खुद को मुंबई साइबर क्राइम सेल का अफसर बताकर चाहल को डराया और अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए. जांच में असम से दो आरोपियों को पकड़ा गया है.

क्रिस्मस के मौके पर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता सहित कई शहरों में खूबसूरत रौनक देखने को मिली जहां बाजार सजे हैं और लोग उत्साह के साथ त्योहार मना रहे हैं. दिल्ली के सेक्रेट हार्ट कैथेड्रल, मुंबई के माउंट मेरी चर्च और कोलकाता के पर्क स्ट्रीट इलाके में क्रिस्मस के जश्न की रंगीनी साफ नजर आती है. विभिन्न समुदायों के लोग साथ मिलकर शांति और खुशहाली की दुआएं की.

अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर उर्मिला सनावर के वीडियो से सुर्खियों में है, जिसमें एक कथित वीआईपी का जिक्र किया गया है. अंकिता की मां सोनी देवी ने सबूत अदालत में रखने और दोषियों को सजा देने की मांग की है. कांग्रेस सीबीआई जांच की मांग कर रही है, जबकि भाजपा ने कांग्रेस पर राजनीतिक लाभ के लिए मामले को भुनाने का आरोप लगाया है.

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. बेंगलुरु से गोकार्णा जा रही एक स्लीपर बस विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी टकरा गई. इसके बाद बस में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से 9 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को हिरियूर और चित्रदुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.







