
देश की सबसे बड़ी कृषि संस्थाओं का डेटा गायब, नहीं हुई FIR, जांच में देरी ने बढ़ाए शक
AajTak
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) और कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) के महत्वपूर्ण डेटा के गायब होने का मामला गंभीर रूप ले चुका है. दिल्ली के मुख्य सर्वर से डेटा डिलीट होने के कुछ दिनों बाद हैदराबाद के बैकअप सर्वर से भी डेटा गायब हो गया. इसके बावजूद FIR दर्ज नहीं की गई है, जिससे संदेह और बढ़ गया है. जांच में पता चला कि चार लोगों पर कार्रवाई हुई है, लेकिन मामला केवल मेंटेनेंस की गलती नहीं लग रहा.
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) और कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) के डेटा डिलीट होने का मामला अब बड़ा रूप ले चुका है. दिल्ली के मुख्य सर्वर में डेटा उड़ने के कुछ ही दिनों बाद हैदराबाद के बैकअप सर्वर से भी वही डेटा गायब हो गया.
इतना बड़ा मामला होने के बावजूद न FIR हुई, न कोई साफ जवाब...और इसी वजह से इस पूरे प्रकरण को लेकर संदेह और गहराता जा रहा है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर देश की सबसे बड़ी कृषि संस्थाओं का कोर डेटा डिलीट हो जाता है तो फिर FIR क्यों नहीं कराई गई?
FIR नहीं हुई, जांच जारी है...
ICAR के महानिदेशक डॉ. एम.एल. जाट ने साफ कहा कि अब तक कोई FIR दर्ज नहीं करवाई गई है. उन्होंने ये भी माना कि पहले दिल्ली सर्वर का डेटा डिलीट हुआ, फिर कुछ दिन बाद हैदराबाद में बैकअप डेटा भी उड़ गया. हालांकि उन्होंने ये कहा कि चार लोगों पर कार्रवाई की गई है और डेटा रिकवर करने की कोशिश चल रही है. लेकिन घटनाक्रम देखें तो मामला सिर्फ मेंटेनेंस की गलती जैसा नहीं लग रहा.
महीनों तक दबा रहा मामला
सवाल उठ रहा है कि मार्च में डेटा उड़ने के बाद इसे अधिकारियों ने महीनों तक क्यों दबा कर रखा? केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को जब इसकी जानकारी मिली, तब जाकर जुलाई 2025 में एक छह सदस्यीय जांच कमेटी बनी.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










