)
दुनिया की आधी झीलें तो इस एक देश में ही हैं मौजूद, जानें- अन्य देशों में कितनी?
Zee News
Which Country Has the Most Lakes? दुनिया में सबसे ज्यादा झीलें किस देश में हैं और क्यों? आइए जानते हैं कि दुनिया के किन देशों में सबसे अधिक झीलें हैं
Most lakes in the world: झीलें प्रकृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. वे ताजे पानी को स्टोर करती हैं, वन्यजीवों का पोषण करती हैं और मौसम को नियंत्रित करने में मदद करती हैं. दुनिया के सभी देशों में कनाडा सबसे ज्यादा झीलों के लिए जाना जाता है. ये झीलें न केवल खूबसूरत हैं बल्कि पर्यावरण में भी बड़ी भूमिका निभाती हैं.
More Related News
