
दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स बचपन में दिखता था ऐसा, शेयर की थ्रोबैक इमेज
AajTak
Eddie Hall The Strongest Man in History: दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स का खिताब यानि 'वर्ल्ड स्ट्रांगेस्ट मैन' जीत चुके एडी हॉल ने इंस्टाग्राम (Eddie Hall Instagram) पर अपना थ्रोबैक इमेज शेयर किया है. उनके इस फोटो को देखकर यूजर्स फनी कमेंट कर रहे हैं.
Eddie Hall, Strongest Man in World: दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में शुमार एडी हॉल (Eddie Hall) ने 16 साल की उम्र का अपना फोटो शेयर किया है. वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मैन (World Strongest Man) एडी ने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर किया. फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, ' 16 साल का बीस्ट'. इस इमेज को देखकर लगता है कि ये फोटो तब का है, जब वह कहीं छुट्टी मनाने के लिए गए थे. एडी हॉल का ये फोटो वायरल हो रहा है. जिस पर तमाम यूजर्स कमेंट कर रहे हैं.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












