
दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर साक्षी तंवर तक, ऑनस्क्रीन बहुओं ने जब होस्ट किए क्राइम टीवी शोज
AajTak
इस लिस्ट में कई टीवी सीरियल की बहुओं का नाम शामिल है. साक्षी तंवर से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी, मोना सिंह, टिस्का चोपड़ा, सोनाली कुलकर्णी, कृतिका कामरा और सपना चौधरी तक का नाम शामिल है. कोई बतौर एक्टर स्क्रीन पर दर्शकों के बीच पॉपुलर हुआ तो किसी ने स्टेज शोज, डांस और रियलिटी शो करके उनके दिल में खास जगह बनाई.
टीवी की कई पॉपुलर बहू क्राइम ड्रामा शो को होस्ट कर चुकी हैं. 'क्राइम पेट्रोल' से लेकर 'सावधान इंडिया' में यह नजर आई हैं. यूट्यूब पर भी कई शोज हैं, जिनका हिस्सा टीवी की मशहूर बहुएं रह चुकी हैं. सच्ची घटना पर आधारित इस शो से भी इन बहुओं ने पहचान बनाई है. यह केवल छोटे पर्दे पर एक्टिंग करने तक ही सीमित नहीं रहीं, बल्कि आगे आकर लोगों को क्राइम और सच्ची घटनाओं पर जागरुक भी किया है. इस लिस्ट में कई टीवी सीरियल की बहुओं का नाम शामिल है. साक्षी तंवर से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी, मोना सिंह, टिस्का चोपड़ा, सोनाली कुलकर्णी, कृतिका कामरा और सपना चौधरी तक का नाम शामिल है. कोई बतौर एक्टर स्क्रीन पर दर्शकों के बीच पॉपुलर हुआ तो किसी ने स्टेज शोज, डांस और रियलिटी शो करके उनके दिल में खास जगह बनाई. आइए आज जानते हैं इन्हीं बहुओं के बारे में जो क्राइम शो होस्ट कर चुकी हैं.
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











