
दिल्ली-NCR में महंगी हुई CNG, प्रतिकिलो एक रुपये की हुई बढ़ोतरी
AajTak
ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में अभी सीएनजी का दाम 74.09 प्रति किलोग्राम था, जो अब एक रुपये बढकर रु. 75.09 प्रति किलोग्राम हो गया है. हालांकि गुरुग्राम में सीएनजी के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, यहां अभी पहले वाले दाम में ही सीएनजी मिलेगी.
दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतें बढ़ गई हैं. सीएनजी के दाम में प्रतिकिलो 1 रुपया बढ़ाया गया है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं. हालांकि गुरुग्राम, करनाल और कैथल में सीएनजी की कीमत नहीं बढ़ाई गई हैं. इससे पहले मार्च 2024 में सीएनजी के दाम में ₹2.50 की कटौती की गई थी.
मार्च 2024 में घटाए गए थे सीएनजी के दाम बता दें कि, दिल्ली-NCR में मार्च -2024 में CNG के दाम कम किए गए थे. उस दौरान दाम में ₹2.50 की कटौती की गई थी. दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में ऑटो-टैक्सी और CNG पर गाड़ी चलाने वाले वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिली थी. अब फिर से सीएनजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं.
दिल्ली में अब 75.09 प्रति किलोग्राम की मिलेगी सीएनजी ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में अभी सीएनजी का दाम 74.09 प्रति किलोग्राम था, जो अब एक रुपये बढकर रु. 75.09 प्रति किलोग्राम हो गया है. हालांकि गुरुग्राम में सीएनजी के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, यहां अभी पहले वाले दाम में ही सीएनजी मिलेगी. जबकि, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में रु. 78.70 प्रति किलोग्राम से बढ़कर सीएनजी के दाम रु. 79.70 प्रति किलो हो गए हैं.
वहीं, हरियाणा के रेवाड़ी में भी सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी हो गई है. यहां भी रु. 78.70 प्रति किलोग्राम से बढ़कर रु. 79.70 प्रति किलोग्राम सीएनजी हो गई है. हालांकि करनाल और कैथल में सीएनजी के दाम में कोई बढोतरी नहीं हुई है. जबकि मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में रुपये से 79.08 प्रति किलोग्राम से बढ़कर सीएनजी के दाम रु. 80.08 प्रति किग्रा हो गए हैं.
जानिए कहां कितने बढ़े दाम 1. दिल्ली जीए में रु. 74.09 प्रति किलोग्राम से रु. 75.09 प्रति किलोग्राम. 2. नोएडा में, ग्रा. नोएडा और गाजियाबाद जीए से रु. 78.70 प्रति किलोग्राम से रु. 79.70 प्रति किलो. 3. गुरुग्राम जीए में - कोई बदलाव नहीं 4. रेवाड़ी जीए में रु. 78.70 प्रति किलोग्राम से रु. 79.70 प्रति किलोग्राम. 5. करनाल और कैथल जीए में - कोई बदलाव नहीं 6. मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली जीए में रुपये से। 79.08 प्रति किलोग्राम से रु. 80.08 प्रति किग्रा.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










