
दिल्ली: MCD में क्रॉस वोटिंग की आशंका, सवा साल बाद कल चुने जाएंगे वार्ड और स्टैंडिंग कमिटी मेंबर
AajTak
दिल्ली नगर निगम के 12 जोन में से 7 जोन में बीजेपी तो 5 जोन में आम आदमी पार्टी को बहुमत है. लेकिन क्रॉस वोटिंग के चलते दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने पार्षदों पर नजर रखी हुई है. लिहाजा चुनाव का रिजल्ट आने तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी का पूरा फोकस साउथ जोन के साथ रोहिणी जोन पर टिक गया है. क्योंकि इन दोनों जोन में भाजपा बहुमत में नहीं है.
दिल्ली नगर निगम (MCD) के वार्ड और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव मुख्यालय सिविक सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा. बुधवार 4 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक 12 वार्ड कमेटियों के चुनाव में हंगामे को देखते हुए भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव कराया जाएगा. इसके लिए निगम प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. सचिव के निर्देश के अनुसार पार्षदों और मनोनीत सदस्यों के साथ कोई भी प्रत्याशी या समर्थक को वोटिंग बूथ तक आने की अनुमति नहीं होगी. पोलिंग बूथ पर मोबाइल और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे. साथ ही चुनाव जीतने के बाद किसी भी तरह के समारोह की अनुमति नहीं होगी.
दरअसल, दिल्ली नगर निगम के 12 जोन में से 7 जोन में बीजेपी तो 5 जोन में आम आदमी पार्टी को बहुमत है. लेकिन क्रॉस वोटिंग के चलते दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने पार्षदों पर नजर रखी हुई है. लिहाजा चुनाव का रिजल्ट आने तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी का पूरा फोकस साउथ जोन के साथ रोहिणी जोन पर टिक गया है. क्योंकि इन दोनों जोन में भाजपा बहुमत में नहीं है. इसके बाद भी पार्टी ने प्रत्याशी उतार दिए हैं. वहीं आम आदमी पार्टी का 5 जोन में बहुमत होने के बाद भी उसने 11 जोन में प्रत्याशी उतार दिए हैं, जिससे भाजपा की मुसीबत भी बढ़ गई है.
अपने-अपने नेताओं पर नजरें रख रहीं पार्टियां
4 सितंबर को होने वाले वार्ड कमिटी के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ही अपने पार्षदों की गतिविधियों पर सतर्कता से नजर रख रहे हैं. दोनों ही पक्षों में संदेह का माहौल है. भाजपा खास तौर पर चिंतित है. उसे डर है कि आप से अलग हुए उसके चार और पार्षद संभावित रूप से अपनी मूल पार्टी में वापस जा सकते हैं. रोहिणी और साउथ जोन में आप अपने पार्षदों की वफादारी सुनिश्चित करने के लिए हाई अलर्ट पर है. बीजेपी की क्यों पूर्वी दिल्ली के शाहदरा नॉर्थ और उत्तरी दिल्ली के रोहिणी जोन में खास तौर पर है नजर.
शाहदरा नॉर्थ में पार्षदों की स्थिति
कुल सदस्य : 35 भाजपाः 18 आपः 12 कांग्रेस: 4 निर्दलीय:1

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










