
दिल्ली: लड़कियों से दोस्ती कर मांगता था गंदे फोटो, फिर ब्लैकमेल कर वसूलता था पैसे, गिरफ्तार
AajTak
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो लड़कियों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर उनसे आपत्तिजनक तस्वीरें मंगवाकर ब्लैकमेल करता था. आरोपी का नाम सुमित कुमार है, जो पहले भी POCSO एक्ट में गिरफ्तार हो चुका था. पुलिस ने उसे नोएडा के एक वाइन शॉप से पकड़ा और अब उसके अन्य मामलों की जांच जारी है.
नई दिल्ली में पुलिस ने एक 28 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जो लड़कियों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर उनसे आपत्तिजनक तस्वीरें मंगवाकर पैसे वसूलता था. आरोपी की पहचान सुमित कुमार के रूप में हुई है. वह पहले भी बच्चों से जुड़े अपराध (POCSO एक्ट) में गिरफ्तार हो चुका है और फिलहाल फरार चल रहा था.
हैकिंग के जरिए की ब्लैकमेलिंग की शुरुआत पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी को सोशल मीडिया पर उसके पुराने ट्यूटर के अकाउंट से एक संदेश मिला. संदेश भेजने वाले ने दावा किया कि उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन उपलब्ध हैं और एक लिंक भेजा. जैसे ही लड़की ने लिंक पर क्लिक कर लॉगिन किया, आरोपी ने उसका अकाउंट हैक कर लिया और डर दिखाकर उससे अश्लील तस्वीरें भेजने को मजबूर किया.
परिवार से वसूले पैसे, बनाई फर्जी तस्वीरें पुलिस ने बताया कि आरोपी ने न केवल लड़की को ब्लैकमेल किया बल्कि उसके परिवार को भी धमकाया. उसने उसकी मॉर्फ की हुई तस्वीरें भेजीं और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. डर के कारण परिवार ने कुछ रकम आरोपी को दे दी थी.
नोएडा से हुई गिरफ्तारी, पहले भी कर चुका है क्राइम दिल्ली पुलिस ने साइबर टीम की मदद से सुमित कुमार को नोएडा के एक वाइन शॉप से गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि सुमित पहले भी मालवीय नगर में इसी तरह के एक मामले में पकड़ा गया था, जहां वह महिलाओं के अकाउंट हैक कर उनकी फर्जी तस्वीरें बनाकर पैसे वसूलता था.
बिहार भाग गया था आरोपी पूछताछ में सुमित ने बताया कि 2021 में जमानत मिलने के बाद वह बिहार भाग गया था और बाद में नोएडा की एक आईटी कंपनी में हाउसकीपिंग सुपरवाइजर बन गया. उसे लगा कि पुलिस उसे पकड़ नहीं पाएगी. लेकिन पुलिस ने साइबर ट्रैकिंग के जरिए उसे पकड़ लिया. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या वह और भी मामलों में शामिल था.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










