
'दिल्ली में टोल बूथ बंद करें...', बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट का MCD-NHAI को सुझाव
AajTak
इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने गुरुवार से दिल्ली के सभी सरकारी और निजी संस्थानों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम जरूरी कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण नियंत्रण के मामले पर सुनवाई के दौरान दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से नौ टोल कलेक्शन बूथों को शिफ्ट करने पर विचार करने को कहा है.
इस दौरान कोर्ट ने इन टोल कलेक्शन बूथों को एनएचएआई के नियंत्रित क्षेत्र में शिफ्ट करने का सुझाव भी दिया ताकि जाम से निजात पाई जा सके. अदालत ने कहा कि टोल कलेक्शन दोनों एजेंसियों के बीच साझा किया जा सकता है.
इसके अलावा, कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQM) और एमसीडी को नोटिस जारी कर राजधानी में प्रवेश करने वाले टोल प्लाजाओं पर यातायात जाम को प्रदूषण के स्रोत के रूप में उल्लेख करने वाली याचिका पर उनका जवाब मांगा है.
दिल्ली एनसीआर में बढ़ती प्रदूषण की समस्या को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अहम सुझाव दिया है कि वह टोल बूथ को शिफ्ट करे और एक हफ्ते के भीतर इस पर फैसला करें. कोर्ट ने एनएचएआई से भी कहा है कि विकल्प के तौर पर टोल वसूल कर MCD को हिस्सा देने पर विचार किया जाए.
दरअसल इस सुनवाई के दौरान कोर्ट को उन समस्याओं से अवगत कराया गया, जो दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की एक बड़ी वजह है. इनमें दिल्ली-गुरुग्राम का एमसीडी टोल प्लाजा भी शामिल है. कोर्ट को बताया गया कि इस टोल की वजह से घंटों लंबा जाम लगता है.
चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आपको फिजिकली टोल वसूलने की जररूत क्यों है? आपको पता है कि अगले साल भी स्थिति ऐसी ही रहने वाली है. आप हमें बताइए कि टोल प्लाजा पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचने के लिए आप क्या करेंगे. आप दो महीने के लिए टोल बूथ बंद क्यों नहीं कर सकते.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री Samrat Choudhary को बुलडोजर एक्शन से बचने की सलाह दी है. दोनों नेताओं की मुलाकात एक निजी कार्यक्रम के दौरान हुई. इसी दौरान इरफान अंसारी ने सम्राट चौधरी से साफ कहा कि बिहार में यूपी की तर्ज पर बुलडोजर की राजनीति नहीं होनी चाहिए.

शिवसेना (UBT) ने बीएमसी की आर्थिक स्थिति पर तगड़े सवाल उठाए हैं. पार्टी ने बताया कि उनके शासन में 1997 में मौजूद 650 करोड़ रुपए के घाटे को 92,000 करोड़ रुपए के बड़ी धनराशि के सरप्लस में तब्दील किया गया था. लेकिन अब यह स्थिति बदल कर भारी देनदारी की हो गई है. इस गंभीर विषय पर पार्टी सांसद अनिल देसाई से एक खास बातचीत की गई है जिसमें वित्तीय हालात पर चर्चा हुई है.

नेशनल हेराल्ड केस में फौरी राहत के बाद भी कांग्रेस का आज प्रदर्शन जारी है. संसद से सड़क तक कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है. संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों ने बैनर-पोस्टर के साथ प्रोटेस्ट किया. जबकि अलग-अलग राज्यों में भी कांग्रेस नेता और समर्थक सड़क पर उतरे. अहमदाबाद में भी प्रदर्शन हुआ. चंडीगढ़ और रायपुर में भी कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला.

रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि रेलवे बोर्ड ने पहली बार रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के समय में बदलाव किया है. अब यात्रियों को ट्रेन टिकट का स्टेटस 10 घंटे पहले ही पता चल जाएगा. सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का पहला चार्ट पिछली रात 8 बजे तक बनेगा, जबकि दोपहर 2.01 बजे से रात 11.59 बजे और आधी रात से सुबह 5 बजे तक रवाना होने वाली ट्रेनों का चार्ट प्रस्थान से 10 घंटे पहले तैयार होगा.

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में सनसनीखेज घटना हो गई. यहां बीड़ी को लेकर हुए विवाद में सैलून चलाने वाले व्यक्ति ने 28 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. देर रात बस स्टैंड रोड के पास हुई इस घटना में आरोपी ने युवक के सिर पर कई वार किए थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

लैटिन अमेरिका में ट्रंप और मादुरो की लड़ाई ग्लोबल क्रूड मार्केट में खलबली मचा सकती है. चीन ने वेनेजुएला को अरबों डॉलर का कर्ज इस भरोसे पर दिया है कि उसे इस लोन के बदले में कच्चे तेल की लगातार सप्लाई मिलती रहेगी. लेकिन अगर ये लड़ाई छिड़ जाती है तो सारा समीकरण ध्वस्त हो जाएगा. इसका असर ग्लोबल मार्केट पर पड़ना तय है.







