
दिल्ली में अटल कैंटीन का शुभारंभ, सिर्फ 5 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन
AajTak
अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार ने अटल कैंटीन का शुभारंभ किया है. यह कैंटीन दिल्ली के लगभग सौ स्थानों पर शुरू की गई है. बीजेपी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में अटल कैंटीन स्थापित करने का वादा किया था जिसे अब पूरा किया गया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता खुद लाजपत नगर की एक कैंटीन में पहुंचीं और डिजिटल पैसे के माध्यम से टोकन प्राप्त कर शहर के शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल के साथ मिलकर भोजन का आनंद लिया.

बीएमसी चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने 20 साल बाद अपनी राजनैतिक दूरी खत्म करते हुए गठबंधन का ऐलान किया है. दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र की मराठी अस्मिता को मजबूत करने और मुंबई के विकास के लिए एक साथ आने पर जोर दिया. उद्धव ने कहा कि उनकी सोच एक है और बंटने से समाज बिखर जाएगा. राज ठाकरे ने भी मराठी मेयर के समर्थन की बात कही. दूसरी ओर, सीएम फडणवीस और शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने इसे डर की वजह से मजबूरन गठबंधन बताया.

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर भाजपा पूरे देश में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे. लेकिन उससे पहले दिल्ली में 'सदैव अटल' पर पहुंचकर पीएम मोदी समेत राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और दिग्गज नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक ही परिवार के चार लोग मृत पाए गए. पुलिस इस मामले को लेकर सामूहिक आत्महत्या की आशंका जता रही है. पुलिस ने कहा कि दो अलग-अलग जगहों पर एक किसान, उसकी पत्नी और उनके दो बेटे मृत पाए गए हैं. फिलहाल रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, परिवार द्वारा छोड़े गए नोट्स की जांच की जा रही है.

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान ढाका पहुंच चुके हैं. ढाका आज 'रहमानमय' है. एक आज की तारीख है और एक समय था 2008 का जब तारिक रहमान ढाका छोड़कर लंदन के लिए उड़ान भर रहे थे. इस उड़ान से पहले उन्होंने बांग्लादेश की तत्कालीन सरकार को लिखित शपथ पत्र दिया था कि वे इसके बाद बांग्लादेश की राजनीति में नहीं लौटेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के अवसर पर दिल्ली के प्राचीन और सबसे बड़े कैथेड्रल चर्च का दौरा किया. उन्होंने यहां प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया और लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. इस महत्वपूर्ण मौके पर चर्च में मोदी के साथ कई अन्य लोग भी उपस्थित थे. यह चर्च न केवल दिल्ली के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है बल्कि इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्वता भी है.

पंजाब सरकार के पूर्व सचिव और फिरोजपुर व फरीदकोट के पूर्व डिप्टी कमिश्नर रहे हरजिंदर सिंह चाहल को साइबर ठगों ने डर और धमकी के जाल में फंसाकर करीब 76 लाख रुपये ठग लिए. ठगों ने खुद को मुंबई साइबर क्राइम सेल का अफसर बताकर चाहल को डराया और अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए. जांच में असम से दो आरोपियों को पकड़ा गया है.







