
दिल्ली में अगले तीन दिन तक हीटवेव का कहर, IMD ने जारी किया भीषण गर्मी का रेड अलर्ट, जानें- कब मिलेगी राहत
AajTak
देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिन के लिए भीषण गर्मी (हीटवेव) को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तापमान बेहद अधिक रहने की संभावना है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिन के लिए भीषण गर्मी (हीटवेव) को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तापमान बेहद अधिक रहने की संभावना है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. हालांकि राहत की खबर ये है कि वीकेंड में बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
बता दें कि सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में पारा 45 डिग्री के करीब पहुंच गया था. IMD के मुताबिक सफदरजंग में तापमान 43.4°C, पालम में 44.3°C, लोधी रोड पर 43.3°C, रिज एरिया में 44.9°C, और सबसे अधिक तापमान आया नगर में 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. ये तापमान रविवार की तुलना में 1 से 2 डिग्री ज्यादा रहा, जो गंभीर गर्मी का संकेत है. मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि दिल्ली में गुरुवार तक तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. साथ ही, शाम के समय भी ज्यादा राहत नहीं मिलेगी.
हालांकि, हफ्ते के अंत यानी वीकेंड पर मौसम में बदलाव आ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आंधी और बारिश होने की संभावना है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे धूप से बचें, पर्याप्त पानी पिएं और ज़रूरत न हो तो दोपहर के समय बाहर न निकलें.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










