
दिल्ली: द्वारका में 12 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की गई 24 गाड़ियां बरामद
AajTak
दिल्ली के द्वारका जिले में वाहन चोरी के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. विशेष अभियान के तहत 12 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से 24 चोरी की गई गाड़ियां बरामद की गई हैं. गिरफ्तारी में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड और कई थानों की संयुक्त भूमिका रही. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.
देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत 12 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 24 चोरी की गई गाड़ियां बरामद की हैं. यह अभियान क्षेत्र में बढ़ते वाहन चोरी के मामलों को देखते हुए चलाया गया था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने गुरुवार को बताया कि एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) और द्वारका के विभिन्न थानों – डाबरी, मोहन गार्डन, उत्तम नगर और सेक्टर-23 की संयुक्त कार्रवाई से यह सफलता मिली है.
डाबरी थाना क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उत्तम नगर निवासी केतन सिंह (24) और रुद्र (18) को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के कब्जे से छह मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं. केतन के खिलाफ वाहन चोरी के नौ मामले पहले से दर्ज हैं.
मोहन गार्डन पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में अमित (27), चंदन (23) और अमन (22) को गिरफ्तार किया. तीनों पर पहले से लूट, सेंधमारी और झपटमारी के कई मामले दर्ज हैं. उनके पास से चार मोटरसाइकिलें और एक स्कूटर बरामद हुआ.
द्वारका की AATS टीम ने दो प्रमुख मामलों को सुलझाया. पहले मामले में आदतन अपराधी रॉबर्ट (42), जिस पर पहले से 34 मामले दर्ज हैं, और उसके साथी रवि (34), जो हत्या जैसे गंभीर मामलों में शामिल रहा है, उसे गिरफ्तार किया गया. उनके पास से दो वैन और चार दो-पहिया वाहन बरामद किए गए.
दूसरे मामले में रोहिणी सेक्टर-5 के निवासी रमन (56) और उसके बेटे सागर (31) को चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया गया. ये गिरोह चोरी की गई गाड़ियां मेरठ में बेचता था. उत्तम नगर में रात्रि गश्त के दौरान नवादा-हस्तसाल रोड पर संदिग्ध बाइक सवार संदीप (24) को पीछा कर पकड़ा गया. उसकी बाइक चोरी की निकली.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










