
दाढ़ी-मूंछ रखने पर कॉलेज में रैगिंग, सीनियर ने जूनियर छात्र को पीटा, माता-पिता को भी धमकाया
AajTak
बेंगलुरु के कृपानिधि कॉलेज से रैगिंग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गौतम नामक छात्र को अप्रैल से उसके सीनियर्स द्वारा परेशान किया जा रहा था. उसे मूंछ और दाढ़ी बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा था. फिर 30 अगस्त को गौतम को सीनियर्स छात्र सेंट स्टीफंस मार्थोना चर्च के पास ले गए और उसके साथ मारपीट की.
कर्नाटक के बेंगलुरु से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कृपानिधि कॉलेज में एक छात्र से रैगिंग की गई. आरोप है कि जूनियर छात्र को सीनियर्स मूंछ और दाढ़ी बनाने के लिए परेशान कर रहा था. जूनियर छात्र के मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. आनन-फानन में घायल छात्र को अस्पताल में भर्ता कराया गया.
जानकारी के मुताबिक, कृपानिधि कॉलेज में गौतम नामक छात्र को अप्रैल से उसके सीनियर्स परेशान कर रहा था. आरोप है कि सीनियर्स उसे मूंछ और दाढ़ी बनाने के लिए मजबूर कर रहा था. 30 अगस्त को गौतम को सीनियर्स छात्र जेवियर इसाक, विष्णु और शरत ने हदोसिद्दापुरा में सेंट स्टीफंस मार्थोना चर्च के पास ले गया. फिर वहां उसे फिर से दाढ़ी बनाने के लिए मजबूर किया.
ये भी पढ़ें- असम: सीनियर्स ने जूनियर छात्र को लगाए ड्रग्स के इंजेक्शन, प्रिंसिपल को व्हाट्सएप पर मिली रैगिंग की शिकायत
आरोपियों ने अस्पताल में पीड़ित परिजनों को धमकाया
जब गौतम ने सीनियर्स की बात मानने मना कर दिया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. इससे गौतम के कंधे में फ्रैक्चर हो गया. सूचना मिलते ही लोगों ने गौतम को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं, जब गौतम का इलाज चल रहा था, तब आरोपियों ने अस्पताल में उसके परिवार को धमकाया. पुलिस का कहना है कि परिजनों के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें- रैगिंग से MBBS के छात्र की किडनी डैमेज, 300 सिटअप्स से बिगड़ी हालत, 4 बार हुई डायलिसिस

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.










