दमोह: बोरिंग में पानी के साथ निकल रही गैस, माचिस की तीली जलाते ही उठती हैं लपटें
AajTak
मध्य प्रदेश का दमोह जिला पहले से अमूल्य रत्नों के लिए जाना जाता रहा है लेकिन अब रत्नों के साथ साथ पेट्रोलियम पदार्थ और गैस के अपार भंडार मिलने की संभावनाएं बढ़ गयी है. यहां जो पानी निकल रहा है, उसमें से गैस निकल रही है.
मध्य प्रदेश का दमोह जिला पहले से अमूल्य रत्नों के लिए जाना जाता रहा है लेकिन अब रत्नों के साथ साथ पेट्रोलियम पदार्थ और गैस के अपार भंडार मिलने की संभावनाएं बढ़ गयी है. पहले भी ग्रामीण अंचल में कुछ दिनों तक अचानक बोरिंग से पानी निकलते रहने या गैस की गंध की घटनाएं सामने आ चुकी है लेकिन दमोह जिले के हटा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले गैसाबाद थाना क्षेत्र के कमता गांव में पिछले दो वर्षों से हो रही नलकूपों की खुदाई मे गैस रिसाव की जानकारी मिलने पर जब टीम ने पड़ताल की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. हटा मुख्यालय से 27 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मुहरई में एक छोटे से गांव में जब नलकूप के लिए खुदाई की गई तो निकलने वाले पानी का स्वाद बिल्कुल अच्छा नहीं था. दो साल पहले एक किसान मुन्ना ने अपने खेत में 300 फ़ीट गहरा बोर करवाया.More Related News
POCO C75 Price: पोको ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन POCO C75 बजट रेंज में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये हैंडसेट Helio G81 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.