)
तुर्की से ऐसा कौनसा वेपन खरीद रहा है पाकिस्तान, जो चीन के 'कागजी हथियारों' से भी ज्यादा दमदार!
Zee News
ALP-300G Radar System: भारत-पाकिस्तान संघर्ष में करारी हार और चीनी HQ9 एयर डिफेंस सिस्टम की विफलता के बाद पाक ने तुर्की की ओर रुख किया है. पाकिस्तान तुर्की की Aselsan कंपनी से अत्याधुनिक ALP-300G रडार सिस्टम खरीदने की योजना बना रहा है. यह रडार सिस्टम 30 मिनट में तैनात हो सकता है, जो AESA और डिजिटल बीमफॉर्मिंग तकनीक से लैस है.
Pakistan And Turkey Defence Relation: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में पाक की करारी हार हुई. सैन्य और रणनीतिक तौर पर पाकिस्तान को कई बड़े झटके लगे. जो पाकिस्तान चीनी हथियार पर आंख मूंदकर भरोसा कर रहा था, वह अब तुर्की की तरफ रुख करने जा रहा है. पाकिस्तान तुर्की से अत्याधुनिक ALP-300G रडार सिस्टम खरीदने वाला है. इसे खरीदने के लिए पाकिस्तान ने तुर्की की डिफेंस कंपनी Aselsan से भी संपर्क साधा है.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.

