
तीन महीने तक फ्लैटमेट के शव के साथ रही महिला, सड़ रहे शरीर का किया ऐसा हाल
AajTak
एक युवती ने अपनी फ्लैटमेट की मृत देह को तीन महीनों से अधिक समय तक अपने साथ रखा. महिला ने अपने फ्लैट में मृत शरीर को ममी की तरह बैठाकर रखा, लेकिन शरीर का सिर सड़ने के कारण अलग हो गया था. इस वजह से उसने उसे बाहर फेंक दिया था.
फ्रांस में एक महिला को जब घर में अपना फ्लैटमेट मृत मिला, तो पुलिस को उसकी रिपोर्ट करने के बजाय उसने शव के साथ ही रहने का फैसाल किया. महिला तीन महीने से अधिक समय तक अपने फ्लैटमेट के शव के साथ रही. इस मामले में सबसे बात जो सामने आई वो थी कि शव के साथ रहने वाली 29 साल की महिला पर आरोप लगाया गया कि उसने अपने फ्लैटमेट की शव को ममी की तरह जबरदस्ती सोफे पर बैठाए रखने की कोशिश की. इस वजह से शव सड़ने के बाद उसका सिर गलकर नीचे गिर गया.
द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में, लिलू जी (बदला हुआ नाम ) कई हफ्तों तक अपने परिवार के संपर्क में नहीं थीं. जुलाई में, उनके घरवालों को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि लिलू के अपार्टमेंट से असहनीय बदबू आ रही है. इसके बाद परिवार वाले सफाई कर्मियों को लेकर वहां पहुंचे. वहां का दृश्य देखकर लोगों की रूह कांप गई. घर के अंदर सोफा बेड में एक बिना सिर वाला शव छुपाकर रखा गया था.
घर में मिली सरकटी लाश यह सिर कटा शव 60 साल के पास्कल बी नाम के एक शख्स का था. पास्कल हाल ही में लिलू के साथ अपार्टमेंट शेयर कर रहे थे. वह लिलू के फ्लेटमैट थे. उन्हें मनोवैज्ञानिक समस्याएं जैसे सिजोफ्रेनिया और बाइपोलर डिसऑर्डर थी और उन्होंने अस्पताल में भी समय बिताया था. इस घटना के बाद कारपेंट्रास क्रिमिनल कोर्ट ने लिलू के खिलाफ शव के साथ अपमानजनक व्यवहार करने का मुकदमा चलाया.
लिलू पर शुरू में जानबूझकर हत्या का आरोप था और उसे पंद्रह महीने तक हिरासत में रखा गया. हालांकि, सबूतों की कमी के कारण हत्या के आरोप बदले गए. अब सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने नया खुलासा हुआ. लिलू ने बताया कि 2020 में लिलू ने घर के सोफे पर पास्कल का शव पाया. इसके बाद उसने शव को बैठी स्थिति में रखने का फैसला किया. इसके बाद शव सड़ने लगा और उसका सिर अलग हो गया.
सिर को बाहर फेंक आई थी महिला इसके बाद लिलू ने अपने फ्लैटमेट के सिर को एक बैग में बंदकर बाहर फेंक आई. एक गवाह ने यह भी दावा किया कि लिलू ने कई कूड़ेदान के बैग मृतक के सिर और अंग को बांध-बांधकर फेंका था. इसके बाद शव को सोफे के अंदर इस तरह से छिपा दिया गया जैसे कि वह एक कब्र में हो. फ्रांस के ला प्रोवेंस के अनुसार, लिलू ने बताया था कि उसका शरीर ममी जैसा था और उसका सिर अलग हो गया था. इसलिए मुझे ऐसा करना पड़ा.
लिलू के वकील स्टेफेन सेक्काल्डी ने बताया कि वह मानसिक बीमारी से पीड़ित है. बचपन में उसे घर छोड़ना पड़ा था. इस वजह से अब उसे चार महीने की निलंबित सजा सुनाई गई है. यह मामला जनवरी में सामने आए एक अन्य मामले के बाद आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी साथी की हथौड़े से हत्या की और फिर कई हफ्तों तक उसके शव के साथ रहा.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










