
तालमेल की कमी, आरोप-प्रत्यारोप और सबके अलग बयान... नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ ने खोली एजेंसियों की पोल
AajTak
हादसे को लेकर रेलवे, आरपीएफ और दिल्ली पुलिस तीनों के बयान विरोधाभासी हैं. सभी ने भगदड़ की टाइमिंग और वजह को लेकर अपने-अपने वर्जन पेश किए हैं जिससे हालात की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात को मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद तमाम एजेंसियां आरोप-प्रत्यारोप के खेल में उलझ गईं. हर एजेंसी इस घटना के बारे में अलग-अलग बयान दे रही है. रेलवे, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और दिल्ली पुलिस के बयान एकदम विरोधाभासी हैं, यह न सिर्फ मामले की गंभीरता पर सवाल खड़े करते हैं, बल्कि स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार एजेंसियों के बीच कम्युनिकेशन गैप को भी दर्शाते हैं. ये हादसा नौकरशाही की ओर से जिम्मेदारी को एक-दूसरे पर थोपने का एक क्लासिक मामला है.
स्टेशन पर जानलेवा भगदड़
महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ के बीच यह हादसा हुआ. पहले से ही खचाखच भरे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहले से शेड्यूल प्रयागराज एक्सप्रेस और एक नई घोषित स्पेशल ट्रेन के एक साथ चलने से यात्रियों की भीड़ में कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई. नतीजन अफरातफरी और बेकाबू भीड़ की हरकतों से भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए.
हादसे पर रेलवे का बयान
उत्तरी रेलवे के आधिकारिक बयान के अनुसार, यह घटना रात करीब 9:15 बजे प्लेटफॉर्म 14 और 15 के बीच की सीढ़ियों पर हुई, जहां भारी भीड़ जमा थी. रेलवे के बयान में बताया गया है कि प्रयागराज एक्सप्रेस को प्लेटफार्म 14 से रवाना होना था. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्लेटफार्म 12 से एक विशेष ट्रेन की घोषणा की गई. कहा जाता है कि प्लेटफार्म 14 से प्लेटफार्म 12 की ओर लोगों की भीड़ अचानक उमड़ने के कारण भगदड़ मच गई.
ये भी पढ़ें: 'अनाउंसमेंट के बाद भागने लगे यात्री, रास्ते हो गए थे ब्लॉक...', NDLS भगदड़ पर RPF की रिपोर्ट से खुलासा

उत्तर गोवा के अर्पोरा गांव में एक नाइटक्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से भयानक आग लग गई, जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई. घटना पर पीएमओ ने मुआवजे का ऐलान किया है. यह हादसा राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर बिर्च बाय रोमियो लेन में आधी रात के बाद हुआ. हादसे के बारे में चश्मदीदों ने क्या बताया, देखें वीडियो.












