
तारक मेहता का उल्टा चश्मा: आमने सामने पोपटलाल और भिड़े, गोकुलधाम सोसायटी में इस बार क्यों मचा हंगामा?
ABP News
पोपटलाल (Popatlal) और आत्माराम भिड़े (Atmaram Bhide) दोनों के बीच विवाद की वही वजह है वो बिल्ली जो कई दिनों से सोसायटी में है लेकिन किसी की पकड़ में नहीं आ रही.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की गोकुलधाम सोसायटी (Gokuldham Society) में फिर एक नया हंगामा खड़ा हो गया है. और आमने सामने आ गए हैं पोपटलाल (Popatlal) और आत्माराम भिड़े (Atmaram Bhide). दोनों अपनी अपनी जिद पर भी अड़ गए हैं और टस से मस होने को तैयार ही नहीं हैं. लेकिन आखिर दोनों जिद पर अड़े क्यों हैं. आखिर हुआ क्या है दोनों के बीच जो बात यहां तक आ पहुंची हैं. चलिए बताते हैं पोपटलाल और भिड़े के बीच झगड़े (Popatlal and Bhide Fight) की वजह.
इस वजह से दोनों ने ठनीदोनों के बीच विवाद की वही वजह है वो बिल्ली जो कई दिनों से सोसायटी में है लेकिन किसी की पकड़ में नहीं आ रही. पकड़ में आए भी तो कैसे. टप्पू सेना ने उस बिल्ली को सबसे छिपाकर जो रखा है. अब इस बिल्ली ने कर दिया है बड़ा बखेड़ा खड़ा. क्योंकि इस बिल्ली की वजह से टूट गया है पोपटलाल का रिश्ता जिससे वो काफी गुस्से में आ गए हैं और इसका जिम्मेदार उन्होंने भिड़े को समझ लिया है.
