
तमिलनाडु: मंदिर के गार्ड की पुलिस हिरासत में मौत, सरकार ने पीड़ित परिवार को दी 5 लाख की मदद, जमीन और नौकरी
AajTak
मुख्यमंत्री ने इस घटना में शामिल लोगों के कृत्य को
तमिलनाडु के थिरुपुवनम (जिला शिवगंगा) में पुलिस हिरासत के दौरान मारे गए अस्थायी मंदिर सुरक्षा गार्ड अजित कुमार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब तमिलनाडु सरकार ने अजित कुमार के परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा, आवासीय भूमि और एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.
सरकारी बयान के अनुसार, पीड़ित परिवार को हाउस साइट पट्टा (जमीन के स्वामित्व का दस्तावेज़), आर्थिक सहायता और नौकरी दी गई है. मृतक के छोटे भाई नवीन कुमार, जिन्होंने आईटीआई की पढ़ाई पूरी की है उन्हें राज्य दुग्ध सहकारी संस्था एएवीआईएन में तकनीशियन पद पर नियुक्त किया गया है.
सीबीआई को सौंपा गया केस तमिलनाडु के सहकारिता मंत्री केके पेरियाकरुप्पन और जिला कलेक्टर के. पोरकोडी ने स्वयं जाकर नवीन को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस बीच, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार शिवगंगा जिले में अजित कुमार की कथित हिरासत में मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपेगी.
यह भी पढ़ें: 'ताकत के नशे में चूर हो चुकी है पुलिस', सिक्योरिटी गार्ड की हिरासत में मौत पर मद्रास हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
मुख्यमंत्री ने कहा, “इस मामले में पुलिस विभाग के पांच कर्मियों पर आरोप हैं. इसलिए किसी भी प्रकार के संदेह से बचने के लिए मैंने आदेश दिया है कि यह केस सीबीआई को सौंपा जाए. राज्य सरकार जांच में पूरा सहयोग देगी.”
पुलिस को जनता की रक्षा करनी चाहिए- सीएम

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










