
ट्रिप के बीच सुनसान प्रॉपर्टी में रुका परिवार, दीवार पर अपने ही बेटे की पेंटिंग देखकर उड़ी नींद
AajTak
तीन बच्चों की मां जैनी स्टीवसन ने कहा कि एक स्कीइंग हॉलीडे ट्रिप से लौटते हुए हम आराम करने के लिए रास्ते में एक सुनसान जगह पर बनी प्रॉपर्टी में ठहरे. यहां उनके साथ जो कुछ हुआ वह डरा देने वाला था.
कई बार किसी अंजान जगह पर पहुंचने पर कुछ ऐसा मिल जाता है जो पूरी तरह से हैरान कर देता है. ऐसा कुछ लोगों के मन में डर भी बैठा देता है. हाल में छुट्टियां बिताने गए एक परिवार के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, ये परिवार दो साल पहले यूके से स्वीडन में शिफ्ट हुआ था.
किस्से के डीटेल में बताते हुए तीन बच्चों की मां जैनी स्टीवसन ने कहा कि एक स्कीइंग हॉलीडे ट्रिप से लौटते हुए हम आराम करने के लिए रास्ते में एक सुनसान जगह पर बनी प्रॉपर्टी में ठहरे. हम यहां आराम से रात बिताते लेकिन उससे पहले ही हमें यहां कुछ ऐसा दिखा कि हमारी नींद ही उड़ गई. परिवार कम्युनल डाइनिंग रूम में डिनर के लिए बैठने की तैयारी कर रहा था तभी कुछ गड़बड़ हुई. जेनी ने याद करते हुए कहा, "मेरी बेटी टहलती हुई एक दीवार के पास गई और बोली-'माँ, दीवार पर बार्नी (मेरा 7 साल का बेटा) की एक तस्वीर है.'
जब जेनी ने इसे करीब से देखा तो उसके होश ही उड़ गए. ये पेंटिंग तो बिलकुल उसके सात साल बेटे की थी जो यहां पहली बार आया था.फर्क सिर्फ इतना था कि ये पेंटिंग एक 7 साल की लड़की की थी. परिवार शॉक में आ गया कि भला ऐसा कैसे हो सकता है.ये बेहद परेशान करने और डरा देने वाला था.
सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला के किस्से पर ढेरों कमेंट किए. कुछ ने कहा वहां से तुरंत भागो, तो कुछ और ने कहा ये वाकई डरावना है, ऐसे लगता है कि आपके बेटे का पुनर्जन्म हुआ है.

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










