
टाइटैनिक का मलबा देखकर वापस आए लोगों ने बताया, कितना डरावना था अनुभव
AajTak
टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने निकली पनडुब्बी टाइटन रविवार को समुद्र के अंदर लापता हो गई. इस पनडुब्बी में पांच लोग सवार हैं. लापता हुई टाइटन की तलाश जोर-शोर से जारी है. इसी बीच इससे पहले टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गए यात्रियों ने अपने अनुभव साझा किए हैं.
रविवार को समुद्र के अंदर लापता हुई टाइटन की तलाश जोर-शोर से जारी है. इस पनडुब्बी में पांच लोग सवार हैं, जो टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने निकले थे. जिस तरह से समय बीत रहा है उसी तरह पनडुब्बी में बैठे लोगों के बचने की उम्मीदें भी कम होती जा रही हैं.
टाइटन पनडुब्बी में ओशनगेट के CEO स्टॉकन रश, ब्रिटेन के बिजनेसमैन हमीश हार्डिंग, फ्रांस के डाइवर पॉल हेनरी नार्जियोलेट, पाकिस्तान के अरबपति शहजादा दाउद और उनके बेटे सुलेबान दाउद सवार हैं. इसी बीच टाइटैनिक जहाज का मलबा देखकर सही सलामत लौटने वाले यात्रियों ने अपने अनुभवों के बारे में बात की है.
पिछले साल नवंबर में सीबीएस संडे मॉर्निंग के असाइनमेंट के दौरान टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गए डेविड पोग ने टाइटन पनडुब्बी को 'बिना सीटों वाला मिनीवैन' बताया है. NPR से बात करते हुए पोग ने कहा कि इस यात्रा के दौरान अगर कुछ गलत होता है, तो आप ज्यादा कुछ कर नहीं सकते. हालांकि, उन्होंने कहा कि टाइटन के वापस लौटने के कई तरीके हैं. यह सभी काम भी करेंगे. भले ही पनडुब्बी की बिजली चली जाए और उसमें बैठे लोगों की जान चली जाए.
डेविड पोग ने आगे बताया, "मेरी यात्रा आसान नहीं थी. हमने 37 फीट नीचे यात्रा की. फिर इसमें कोई टैक्निकल समस्या आ गई. इसके बाद हमने अपनी यात्रा रद्द कर दी. मैं सदमे में चला गया था. लेकिन मैं यह बात जानता था कि इस तरह की यात्रा शायद ही कभी योजना के अनुसार पूरी होती है.
डेविड ने दावा किया है कि यात्रा शुरू करने से पहले आपको एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करना होता है. इसमें मूल रूप से आठ पैराग्राफ लिखे होते हैं. जिसमें यह लिखा होता है कि आप इस यात्रा के दौरान आप विकलांग हो सकते हैं या आपकी मौत भी हो सकती है. डेविड ने आगे कहा कि ओशनगेट एक पर्यटन कंपनी नहीं है. बल्कि एक तरह से अमीरों के लिए एडवेंचर है. और आप जानते हैं, उनके लिए जोखिम ही जीवन है."
टाइटैनिक जहाज के मलबे तक पहुंचने की यात्रा बहुत खतरनाक

अमेरिका और ईरान में इस समय टकराव देखने को मिल रहा है. अमेरिका ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संकेत दे रहा है. अमेरिका का विमानवाहक युद्धपोत अब्राहम लिंकन समुद्र के रास्ते ईरान के करीब पहुंच चुका है जिससे ईरान-अमेरिका के बीच युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं. हालांकि, अरब देश अमेरिका को ईरान पर हमला करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लगातार धमकियों के बावजूद ईरान पर सीधे हमले से क्यों बच रहा अमेरिका? देखें श्वेतपत्र.

अमेरिका ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए हैं. अमेरिका का विमानवाहक युद्धपोत अब्राहम लिंकन समुद्र के रास्ते ईरान के करीब पहुंच चुका है जिससे ईरान-अमेरिका के बीच युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं. वहीं अरब देश अमेरिका को ईरान पर हमला करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर, ईरान ने इजरायल के आठ प्रमुख शहरों पर हमले की योजना तैयार की है. इस बढ़ती तनाव की स्थिति से मध्य पूर्व में सुरक्षा खतरे और बढ़ सकते हैं.

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला करते हुए ट्रंप को ईरान में हुई मौतों, नुकसान और बदनामी के लिए जिम्मेदार ठहराया और उन्हें 'अपराधी' बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि ईरान में हालिया अशांति अमेरिका की साजिश है और ट्रंप ने खुद इसमें दखल देकर प्रदर्शनकारियों को उकसाया.

व्हाइट हाउस ने गाजा को फिर से बसाने और उस पर शासन के लिए बने 'बोर्ड ऑफ पीस' के सदस्यों की लिस्ट जारी की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोर्ड के अध्यक्ष होंगे. जबकि विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर सदस्य होंगे. देखें दुनिया आजतक.

ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. अयातुल्ला अली खामेनेई की हुकूमत ने प्रदर्शनकारियों को कुचलने के लिए फांसी जैसे खौफनाक कदम उठाने का फैसला किया तो अमेरिका ने सीधे एक्शन की चेतावनी दे डाली. हालांकि बाद में ईरान और ट्रंप के ताजा बयानों ने दुनिया को थोड़ी राहत दी. मगर ईरान संकट अब सिर्फ एक देश का नहीं, बल्कि वैश्विक टकराव का संकेत बनता जा रहा है.








