
जेपी नड्डा विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुए शामिल, PM मोदी को लेकर कही ये बात
AajTak
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, गांव में बहने सुबह उठती थी, पेड़ पर चढ़ती थी लड़कियां काटती थी, बोझा उठाती थी. उसको सूखने डालती थी और तब चूल्हे पर जलाती थी. 200 सिगरेट का धुआं वह दिन भर में लेती थी. तब जाकर चाय बनती थी, खाना बनता था.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन 15 नवंबर पर झारखंड के खूंटी नामक स्थान से विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रारंभ किया था. यह यात्रा लगभग ढाई लाख पंचायत से और लगभग 3600 नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत से होते हुए 25 जनवरी को समाप्त होगी. इन सभी ढाई लाख पंचायत और 3600 नगर निगमो में यह यात्रा होकर आएगी.
नड्डा ने कहा कि इसका उद्देश्य है कि कोई भी लाभार्थी छूट न जाए, जिसको हमने लाभ पहुंचाया है वह लाभ उस तक पहुंचे और लाभ पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं आए. इसलिए सरकार उसके द्वार, सरकार उसकी पंचायत, सरकार उसके निगम में, सरकार उसके वार्ड में, पहुंचकर उसको याद कराए कि यह सुविधा तुमको मिलनी है और तुम इससे वंचित न रह जाओ इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई है.
'विकसित भारत की ओर हमें चलना है' भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री का नजरिया बड़ा स्पष्ट है कि अगर विकसित भारत की ओर हमें चलना है तो हमारा गांव आबाद होने चाहिए, विकसित होने चाहिए. हमारे प्रदेश में कोई गरीब नहीं रहना चाहिए, हमारे देश प्रदेश में युवा अग्रसर हो आगे बढ़े इसकी हमें चिंता करनी चाहिए. हमारे देश में महिलाओं का सशक्तिकरण हो इसकी चिंता करनी चाहिए. हमारे देश में किसान तीव्र गति से आगे बढ़े इसकी हमको चिंता करनी चाहिए और इसीलिए यह सारी योजनाएं गांव गरीब वंचित पीड़ित शोषित और हमारा आदिवासी भाई, हमारा अनुसूचित भाई, हमारे युवा हमारे किसान, कोई भी व्यक्ति छूट न जाए.
जब सरकार गांव-गांव पंचायत पंचायत जा रही है तो हम यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति वंचित न रह जाए. तकलीफ को याद रखोगे तभी तुमको समझ में आता है कि मोदी और योगी का मतलब क्या है. उन्होंने कहा कि मैं अपने इलाके से 1993 में सबसे ज्यादा मतों से जीत करने वाला विधायक रहा. इलाके का प्रखंड अधिकारी आकर कहता था, नड्डा साहब आपको इस बार एक पंचायत में दो इंदिरा आवास योजना मिली है, बताओ किसको दें. मैं कह देता था आप ही रख लो.
यह अंधेरा मैंने देखा है और आज जब मैं यहां मंच पर खड़ा हूं तो गौरव के साथ कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने 4 करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना दी है. एक-एक पंचायत में 20-20 ,50-50 आवास योजना के मकान बन रहे हैं. यही अंधेरे और उजाले का अंतर है.
'प्रधानमंत्री मोदी ने जल जीवन मिशन से घर-घर जल घर-घर नल से पानी पहुंचाया है' नड्डा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने जल जीवन मिशन से घर-घर जल घर-घर नल से पानी पहुंचाया है, यही अंधेरे और उजाले का अंतर है. हमारे पास गरीब आते थे, बताते थे अपना दुख. हम भी चिट्ठी लिखा करते थे, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री जी इसकी तकलीफ है इसको कुछ मिल जाए तो इसका जीवन बन जाए. हम दो लाख मांगते थे तो डेढ़ लाख मिलता था. कभी 75000 मिलता था. जिसको डेढ़ लाख खर्च होना है उसको 75000 मिलेगा वह क्या करेगा. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में मुझे स्वास्थ्य मंत्री के माध्यम से यह काम करने का मौका मिला. मुझे खुशी है कि 9 महीने में आयुष्मान भारत दिया गया, जिसमें 55 करोड़ लोगों को 10 करोड़ 55 लाख परिवारों को 5 लाख करोड़ सालाना उनके गंभीर बीमारी के इलाज के लिए दिया गया.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.







