
जापानी कंपनी Aiwa ने भारत में लॉन्च किए इयरफोन्स, कीमत 699 रुपये से शुरू
AajTak
ऑडियो सेगेमेंट में Aiwa पुराना ब्रांड है. Aiwa ने आज भारत में पर्सनल ऑडियो प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. ऑडियो सेगमेंट में 70 साल पूरे होने पर कंपनी ने भारत में अपने पांच प्रोडक्ट्स पेश किए हैं.
ऑडियो सेगेमेंट में Aiwa पुराना ब्रांड है. Aiwa ने आज भारत में पर्सनल ऑडियो प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. ऑडियो सेगमेंट में 70 साल पूरे होने पर कंपनी ने भारत में अपने पांच प्रोडक्ट्स पेश किए हैं. Aiwa ने एक प्रीमियम ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स, एक बजट TWS, दो वायरलेस ईयरफोन्स और एक वायर्ड ईयरफोन्स लॉन्च किया है. Aiwa के इन प्रोडक्ट्स की कीमत 699 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत 7,999 रुपये तक जाती है. ये सभी प्रोडक्ट्स ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन पर उपलब्ध है. यहां आपको लॉन्च हुए सभी प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं. Aiwa AT-80XF ANCMore Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












