
जानें किस वजह से भारत में बुरा फंसा Google, क्या देगा 2200 करोड़ का जुर्माना?
AajTak
टेक जायंट Google पर अक्टूबर में भारी जुर्माना लगाया गया था. ये जुर्माना कंपटीशन कमिशन ऑफ इंडिया (CCI) ने लगाया था. अब गूगल ने कहा है कि वो कंपनी पर लगे 2200 करोड़ रुपये से ज्यादा के जुर्माना के खिलाफ लेकर राष्ट्रीय कम्पनी विधि अपील अधिकरण (NCLAT) में जाएगा.
More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












