
जयपुर के पास चौमूं में मस्जिद को लेकर क्यों भड़का तनाव? देखें पूरा घटनाक्रम
AajTak
राजधानी जयपुर के निकट चौमूं कस्बे में गुरुवार देर रात एक मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने की कार्रवाई के दौरान विवाद हुआ जिससे सांप्रदायिक तनाव फैल गया. इस घटना के बाद परिस्थिति बिगड़ गई और समुदाय के कुछ लोग पुलिस पर पथराव करने लगे. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. देखें पूरा घटनाक्रम

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों को पक्की छत का सपना दिखाया गया था, लेकिन कई हितधारकों की समस्याओं और देरी के कारण यह सपना अधूरा रह गया है. देश के कई हिस्सों में लाभार्थी वर्षों से किश्तों का इंतजार कर रहे हैं और कर्ज में फंसे हुए हैं. सरकार को तकनीकी और प्रशासनिक समस्याओं का समाधान करते हुए इस योजना को प्रभावी बनाना होगा, ताकि हर गरीब को उसका अपना आशियाना मिल सके.

बिहार में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. एनडीए मंत्रिपरिषद के तय फार्मूले के अनुसार बीजेपी के हिस्से 17, जेडीयू के पास 15 (मुख्यमंत्री समेत), एलजेपी के दो और हम व आरएलपी को एक-एक मंत्री पद निर्धारित हैं. नीतीश मंत्रिपरिषद में वर्तमान में कुल 10 मंत्री पद खाली हैं. इनमें छह पद जेडीयू और चार पद बीजेपी कोटे के हैं.

महाराष्ट्र में आगामी महानगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां युद्ध स्तर पर तेज़ कर दी हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस की पार्लियामेंट्री कमेटी ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें आगामी चुनाव में उम्मीदवारों के चयन से लेकर अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. इस बैठक में कांग्रेस ने अपनी रणनीति पर गहराई से विचार किया ताकि चुनाव में सफलता सुनिश्चित की जा सके. कांग्रेस नेता नसीम खान के साथ हुई बातचीत में भी चुनावी मुद्दों पर विस्तार से बात हुई जहां उन्होंने चुनाव की तैयारियों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार ने अटल कैंटीन योजना की शुरुआत की है. दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसका उद्घाटन किया है, जहां मात्र 5 रुपये में खाना मिलेगा. यह पहल खासतौर पर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बनाई गई है ताकि वे सस्ते और पौष्टिक भोजन का लाभ उठा सकें. देखें क्

उदयपुर में आईटी कंपनी की मैनेजर से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने सीईओ समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पीड़िता के होश में आने पर ईयररिंग, मोजा और अंडरगारमेंट गायब मिले, जिससे उसे वारदात का अहसास हुआ. डैशकैम रिकॉर्डिंग, मेडिकल रिपोर्ट और बयान के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है.

वीर बाल दिवस के अवसर पर देश के हर कोने में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों को श्रद्धा और सम्मान के साथ याद किया जा रहा है. गोरखपुर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने साहिबजादों की शहादत को एक अदम्य साहस और वीरता की अमर कहानी बताया.

ठीक सौ साल पहले देश में दो विपरीत विचारधारा वाले संगठनों की नींव पड़ी थी. कम्युनिस्ट पार्टी और इंडिया (CPI) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS). एक लेफ्ट, तो दूसरा राइट. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का मातृ संगठन होने के नाते RSS साल भर से अलग अलग राजनीतिक गतिविधियों में छाया हुआ है, जबकि सीपीआई के समर्थकों की रस्मअदायगी भर महसूस होती है.






