
जब Shah Rukh Khan ने ने कहा- मेरी अंग्रेजी अच्छी नहीं, थोड़ा ब्राउन भी हूं..., क्यों बोले बादशाह?
AajTak
शाहरुख का यह वीडियो 14 साल पुराना है. वीडियो में शाहरुख खान एक इवेंट में इंटरनेशनल मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. ऐसे में उनसे पूछा जाता है कि क्या वह हॉलीवुड में एंट्री करने का प्लान बना रहे हैं? इसपर शाहरुख खान कहते हैं- 'मेरी अंग्रेजी अच्छी नहीं है.' उनकी यह बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं. इसके आगे शाहरुख ने जो बातें कहीं उनसे फैंस का दिल जीत लिया है.
तेलुगू स्टार महेश बाबू इन दिनों विवादों के घेरे में हैं. महेश ने बॉलीवुड में एंट्री करने के बारे में पूछा गया था इसपर उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता. इस बीच शाहरुख खान का पुराना वीडियो सामने आया है. इस बीच शाहरुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में शाहरुख हॉलीवुड में ना जाने को लेकर बात कर रहे हैं. वीडियो में शाहरुख नम्रता से बता रहे हैं कि यह हॉलीवुड के लायक क्यों नहीं हैं. किंग खान के इस अंदाज पर एक बार फिर फैंस फिदा हो गए हैं.
जब शाहरुख ने बताया था हॉलीवुड ना जाने का कारण
शाहरुख का यह वीडियो 14 साल पुराना है. वीडियो में शाहरुख खान एक इवेंट में इंटरनेशनल मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. ऐसे में उनसे पूछा जाता है कि क्या वह हॉलीवुड में एंट्री करने का प्लान बना रहे हैं? इसपर शाहरुख खान कहते हैं- 'मेरी अंग्रेजी अच्छी नहीं है.' उनकी यह बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं.
आगे शाहरुख कहते हैं, 'अगर वो मुझे किसी गूंगे आदमी का रोल देते हैं, जो बोल नहीं सकता, तो शायद मैं काम कर लूं. मैं मॉडेस्ट होने की कोशिश नहीं कर रहा, लेकिन मैं 42 साल का हूं, थोड़ा ब्राउन हूं और मेरे पास बतौर एक्टर कोई स्पेशल यूएसपी नहीं है. मुझे कंग फू नहीं आता. मैंने लैटिन सालसा डांस नहीं जानता. मैं लम्बा भी नहीं हूं.'
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरी उम्र के इंसान के लिए वेस्टर्न दुनिया में जगह नहीं है. मैंने यूरोप की फिल्में देखी हैं, जिन्हें आप ड्रीम फैक्ट्री कहते हैं. मुझे लगता है कि मेरे लिए वहां कोई जगह नहीं है, क्योंकि मुझे नहीं लगता मैं उतना टैलेंटेड हूं. तो मैं भारत में ही काम करना चाहूंगा और उम्मीद है कि इंडियन सिनेमा को ही दुनियाभर तक लेकर जाऊंगा.'
Dunki के सेट्स से वायरल Shah Rukh Khan की फोटो, फैंस ने की तारीफ

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











