
'जंग छोड़ो, बच्चे पैदा करो...', 12 बच्चों के पिता Elon Musk की पोस्ट वायरल, लोगों ने कुछ और ही समझा!
AajTak
दुनिया के सबसे चर्चित अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क अपनी एक रीपोस्ट के लिए चर्चा में हैं. उन्होंने X पर एक फोटो रीपोस्ट की, जिसमें उनका पेंट किया हुआ कैरिकेचर दिख रहा है. इस पेंटिंग में मस्क काले सूट और चश्मे में एक बोर्ड की तरफ इशारा कर रहे हैं, जिस पर लिखा है—MAKE KIDS, NOT WAR.
दुनिया के सबसे चर्चित अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क अपनी एक रीपोस्ट के लिए चर्चा में हैं. उन्होंने X पर एक फोटो रीपोस्ट की, जिसमें उनका पेंट किया हुआ कैरिकेचर दिख रहा है. इस पेंटिंग में मस्क काले सूट और चश्मे में एक बोर्ड की तरफ इशारा कर रहे हैं, जिस पर लिखा है—MAKE KIDS, NOT WAR.
इस पोस्ट को सबसे पहले @cb_doge ने शेयर किया था. देखते ही देखते 66 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर लिए. लेकिन चर्चा इस बात को लेकर शुरू हुई कि क्या यह मस्क की पर्सनल लाइफ का कोई इशारा है? मस्क हमेशा से जनसंख्या वृद्धि के पक्षधर रहे हैं, ऐसे में कई लोगों का मानना है कि शायद उनकी फैमिली में फिर से कोई नया मेहमान आने वाला है.
मस्क क्या कहना चाह रहे हैं
वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यह पोस्ट अमेरिका में हो रहे बदलावों को दिखाती है. मस्क ट्रंप के समर्थक हैं और उनकी सरकार का हिस्सा भी हैं. डोनाल्ड ट्रंप की नीति अमेरिका को किसी भी युद्ध में फंसाने से बचाने की है. हाल ही में उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर कराने की पहल की थी. हालांकि, रिपब्लिकन पार्टी उनकी नीतियों का विरोध कर रही है. माना जा रहा है कि मस्क इस पोस्ट के जरिए दुनिया को यह संदेश देना चाहते हैं कि अब जंग खत्म होने चाहिए और अमेरिका को खुद को युद्ध से दूर रखना चाहिए.
देखें पोस्ट
चंगेज खान से कनेक्शन

Aaj 17 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 दिसंबर 2025, दिन- बुधवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि , विशाखा नक्षत्र शाम 17.11 बजे तक फिर अनुराधा नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में सुबह 10.26 बजे तक फिर वृश्चिक राशि में, सूर्य- धनु राशि में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.01 बजे से दोपहर 14.42 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.17 बजे से दोपहर 13.35 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.












