
छत्तीसगढ़: जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, नाव और ट्यूब से करते हैं नदी पार
AajTak
छत्तीसगढ़ के गांव में बच्चे स्कूल जाने के लिये जान जोखिम में डालकर ट्यूब और नाव के सहारे जाने को मजबूर हैं. इन ग्रामीणों की सुनवाई पिछले 2 दशक से भी अधिक समय से नहीं हो पाई है.
शिक्षा पाने का अधिकार सभी को है, लेकिन नदी पर पुल नहीं होने की वजह से प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं. यह आलम है छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के ग्राम रेवापुर के आश्रित ग्राम लवाईडीह का. यहां बच्चे स्कूल जाने के लिये जान जोखिम में डालकर ट्यूब और नाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. इन ग्रामीणों की सुनवाई पिछले 2 दशक से भी अधिक समय से नहीं हो पाई है.
सरगुजा जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर बसा इस गांव में जब 1991 में घुनघुट्टा बांध का निर्माण किया गया, तो 250 से अधिक ग्रामीण परिवार विस्थान होने के बाद बांध के दोनों तरफ विस्थापित हो गए. इसके बाद इनकी दिनचर्या चलती रही. मगर बच्चों को शिक्षा सहित लोगों को रोजगार जैसी समस्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी.
अब इस गांव के बच्चे स्कूल जाने के लिए जान जोखिम में डालकर बांध के एक छोर से दूसरे छोर की तरफ जाते हैं. लेकिन कभी-कभी बांध पार करते वक्त दुर्घटनाएं भी होती हैं. अब देखना होगा कि ग्रामीणों के लिए कब तक सरकार पुल का निर्माण करती है.
नाव से स्कूल जाते हुए एक बच्चे ने कहा, 'स्कूल आने जाने में दिक्कत होता है , पुल बन जाता तो हम आसानी से स्कूल जाते. बहुत सारे बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. हम चाहते हैं जल्द से जल्द पुल बन जाए. एक अन्य स्टूडेंट ने कहा, 'कभी ट्यूब में कभी नाव में होकर हमें नदी पार करनी होता है. डर भी लगता है. हम चाहते हैं सरकार पुल बनवा दे. हमारी जान को खतरा है, समय भी ज्यादा लगता है.
इस बात की जानकारी क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रीतम राम को दी गई तो उन्होंने बताया कि इस गांव के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग है कि पुल का निर्माण हो जाने से इस गांव के लोगों के लिए शिक्षा सहित रोजगार के साधन बेहतर हो सकेंगे. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी ग्रामीणों द्वारा दी गई है, मगर यह लंबा पुल होने के वजह से थोड़ा विलंब हो रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले बजट सत्र में इस पुल को भी शामिल किया जाएगा.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











