
चुनाव प्रचार के बीच सीएम हिमंत का रेन डांस, बोले- 'जहां बम और बंदूक...'
AajTak
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा रविवार को एनडीए सहयोगी UPPL उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री का अलग रूप देखने को मिला. वह बीजेपी के समर्थकों के बीच बारिश में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में असम की 4 लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान होना है. मतदान से पहले इन चारों सीट पर चुनाव प्रचार अब तेज हो गया है. इसी क्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा रविवार को एनडीए सहयोगी UPPL उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री का अलग रूप देखने को मिला. वह बीजेपी के समर्थकों के बीच बारिश में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
रविवार को सीएम हिमंत कोकराझार में एनडीए सहयोगी UPPL उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उनकी इस जनसभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो 'अकोउ एबार मोदी सरकार' चुनावी गाने पर जनता और अन्य नेताओं के साथ बारिश के बीच में डांस करते हुए दिख रहे हैं.
अपने चुनाव प्रचार के दौरान के इस वीडियो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया है. उन्होंने वीडियो साझा कर लिखा, 'जहां एक वक्त पर बंदूक और बम की आवाज सुनाई देती थी और रात को बाहर निकलना असंभव था. आज उसी जगह शांति और प्रगति की लहर है. यही तो है बदलते भारत की तस्वीर. यही है मोदी की गारंटी'.
बता दें कि असम की 14 लोकसभा सीटों के लिए 3 चरणों में मतदान है. पहले चरण में स्वशासी जिला, तेजपुर, जोरहाट, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर पर वोटिंग हुई थी. इसके बाद दूसरे चरण में 26 अप्रैल को करीमगंज, सिलचर, मंगलाडोई, नौगांव और कलियाबोर सीट पर मतदान हुआ था. अब तीसरे चरण में 7 मई को धुबरी, कोकराझार, बारपेटा और गुवाहाटी 4 सीटों पर वोटिंग होगी.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










