
चिट्ठी लिख युवक ने की विधायक से मांग, 'लड़की नहीं पटती, मुझे प्लीज गर्लफ्रेंड दिलाओ'
AajTak
मामला महाराष्ट्र के चंद्रपुर का है जहां विधायक सुभाष धोटे को उनके विधानसभा क्षेत्र के एक युवक ने एक ऐसा पत्र लिखा जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आमतौर पर लोग अपनी क्षेत्र और आसपास की समस्या को लेकर विधायक के पास जाते हैं और मांग करते हैं कि उनकी दिक्कतों को दूर किया जाए. लेकिन एक युवक की अजीबोगरीब समस्या जानकर विधायक का भी सिर चकरा गया. दरअसल एक युवक ने विधायक से गर्लफ्रेंड दिलाने की ही मांग कर दी और उसके लिए चिट्ठी भी लिख दी.More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












