
चंद्रबाबू नायडू कल लेंगे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ, कार्यक्रम में PM मोदी समेत ये दिग्गज होंगे शामिल!
AajTak
नायडू पहली बार 1995 में मुख्यमंत्री बने और उसके बाद दो और कार्यकाल पूरे किए. मुख्यमंत्री के रूप में उनके पहले दो कार्यकाल संयुक्त आंध्र प्रदेश के नेतृत्व में थे, जो 1995 में शुरू हुए और 2004 में समाप्त हुए. तीसरा कार्यकाल राज्य के विभाजन के बाद आया. 2014 में नायडू विभाजित आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में उभरे और 2019 तक इस पद पर रहे. वे 2019 का चुनाव हार गए और 2024 तक विपक्ष के नेता बने रहे.
टीडीपी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू कल बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इसके साथ ही वह चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. नायडू विजयवाड़ा के बाहरी इलाके में गन्नवरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आईटी पार्क में सुबह 11.27 बजे शपथ लेंगे. मंगलवार को तेलुगु देशम विधायक दल और एनडीए सहयोगियों ने नायडू को अपना नेता चुना. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य नेता और सेलेब्रिटी शामिल होंगे.
इससे पहले नायडू लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात कर रहे हैं. इस बीच मदनपल्ले में एक अलग नजारा देखने को मिला. यहां नायडू के काफिले के पीछे एक महिला दौड़ने लगी. जिसे देख उन्होंने गाड़ी रुकवाई और महिला से मुलाकात की. यहां मदनपल्ले की रहने वाली नादिनी नाम की एक महिला ने टीडीपी प्रमुख और सीएम पद के लिए मनोनीत एन चंद्रबाबू नायडू के प्रति अपनी प्रशंसा को असाधारण तरीके से प्रदर्शित किया. उन्होंने मिलकर बताया कि वह चंद्रबाबू नायडू की बहुत बड़ी प्रशंसक है और सिर्फ़ उनसे मिलने के लिए इतनी दूर आई है.
शपथ ग्रहण में ये नेता हो सकते हैं शामिल
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी -गृह मंत्री अमित शाह -बिहार सीएम नीतीश कुमार -यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ -राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा -उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी -महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे -तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी
शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले सेलेब्रिटीज
-रजनीकांत -मोहन बाबू -अल्लू अर्जुन -जूनियर एनटीआर -चिरंजीवी -राम चरण

शिंदे सेना ने हाल ही में दादर क्षेत्र में अपनी हार के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है. दादर में शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार कुणाल वाडेकर ने भाजपा के कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उनके खिलाफ साजिश रची, जिससे उन्हें चुनाव में नुकसान हुआ. इस वीडियो में, उन्होंने संवाददाता से बातचीत के दौरान अपनी बात रखी.

बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के दौरान अमेरिका के न्यायिक प्रोसेस और डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों का जिक्र किया. याचिकार्ताओं ने ट्रंप के कई बयानों का जिक्र किया, जिस पर आयोग के वकील ने आपत्ति ज़ाहिर की. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता को लेकर कई अहम सवाल पूछे. अब इस मामले में सुनवाई अगले सप्ताह होनी है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलने के कारण लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. इस घटना के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए दिल्ली पुलिस ने एडवांस्ड AI तकनीक से लैस चश्मा पेश किया है. इस चश्मे का इस्तेमाल परेड के दौरान कई पुलिसकर्मी करेंगे जिससे सुरक्षा बढ़ेगी और किसी भी खतरे का तुरंत पता चल जाएगा. यह तकनीक सुरक्षा बलों को असामान्य परिस्थिति का जल्द से जल्द अहसास कराएगी जिससे तेज और प्रभावी कार्रवाई हो सकेगी.

लखनऊ की पुरानी जेल रोड पर कश्मीरी मेवा विक्रेता परेशान हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग विक्रेताओं पर जबरन देशभक्ति का नारा लगाने का दबाव डालते हुए उन्हें वहां से हटाने की धमकी देते देखे जा सकते हैं. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चिंता का विषय बनी हुई है और कश्मीरी विक्रेताओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग उठ रही है. देखें रिपोर्ट.

आंध्र प्रदेश सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने की संभावना पर विचार कर रही है. मंत्री नारा लोकेश ने बताया कि सरकार ऑस्ट्रेलिया के कानून का अध्ययन कर रही है, क्योंकि कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया कंटेंट को सही ढंग से समझने में सक्षम नहीं होते और इससे उनकी मानसिक सेहत व सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.






