
चंडीगढ़ मर्डर में लॉरेंस से गोल्डी बरार और रोहित गोदारा तक सबका लिंक, गैंगस्टर बोला- नई जंग की शुरुआत कर चुके हैं
AajTak
चंडीगढ़ में सोमवार को इंदरप्रीत पैरी की हत्या कर दी गई. हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गैंगस्टर आरजू बिश्नोई और हरी बॉक्सर ने ली है. गैंग ने पैरी को गद्दार बताया है. साथ ही उसकी हत्या के बाद गैंग ने एक नई जंग की भी शुरुआत करने का दावा किया है.
चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में इंदरप्रीत पैरी की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गैंगस्टर आरजू बिश्नोई और हरी बॉक्सर ने ली है. जिसको लेकर गैंग की तरफ से एक पोस्ट भी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि मैं (आरज़ू बिश्नोई), (हरी बॉक्सर), (शुभम लोंकर), (हरमन संधू) आज से नई जंग की शुरुआत कर चुके हैं. ऐसे में अब यह साफ हो गया है कि पैरी मर्डर केस में लॉरेंस से गोल्डी बरार और रोहित गोदारा तक सबका लिंक है.
इसलिए की गई इंदरप्रीत पैरी की हत्या
बिश्नोई गैंग की तरफ से हत्याकांड को लेकर एक पोस्ट किया गया है. जिसमें कहा गया है कि पैरी हमारे ग्रुप का गद्दार था. ‘गोल्डी या रोहित’ का फोन करवाकर पैरी सभी क्लबों से पैसों की उगाही करवाता था. इसी वजह से इसे मारा गया है. शुरुआत भी उसी ने की थी , पहले हमारे हरी भाई पर हमले की कोशिश की और बाद में सिप्पा भाई की हत्या करवाई.
यह भी पढ़ें: अपने ही गैंग के हाथों मारा गया लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त पैरी, चंडीगढ़ में दिनदहाड़े शूटआउट
आज से हमारी सभी टीमों को चेतावनी है जो भी इनका साथ देगा, चाहे छोटा काम हो या बड़ा, उसे नहीं छोड़ा जाएगा. सबको मारा जाएगा...और सुन लो क्लब वाले जो भी. जो भी इन्हें पैसा देता है, हम उससे कोई पूछताछ नहीं करेंगे. सिर्फ फोन लगाना है. हम सब तक पहुंच जाएंगे और मारेंगे. चाहे वह किसी भी जेल में क्यों न हो , हम वहां भी पहुंच जाएंगे… चाहे जितना समय लगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पोस्ट

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










