
घंटों की यात्रा मिनटों में, आ गई Air Taxi सर्विस! यहां लगने जा रही है गिगा 'Sky Factory'
AajTak
Sarla Aviation Sky Factory: बेंगलुरु बेस्ड सरला एविएशन ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ समझौता किया है. कंपनी का कहना है कि, वो आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में देश की पहली गीगा-स्केल इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी फैक्ट्री बनने जा रही है. इससे पहले ऑटो एक्सपो में कंपनी अपने Air Taxi का प्रोटोटाइप दिखा चुकी है.
Sarla Aviation Air Taxi: ज़रा सोचिए एक सुबह आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ऑफिस जाने का फैसला करते हैं. इसके लिए आपने कोई बस, टैक्सी या ऑटो नहीं बल्कि गली के पास बने एक छोटे से ‘वर्टिपोर्ट’ से एक इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी पकड़ी. बिना किसी ट्रैफिक जाम या थकान के कुछ मिनटों में ही हवा में उड़ते हुए आप दफ्तर पहुंच जाते हैं. ऐसा दृश्य अब तक साइंस-फिक्शन फिल्मों में ही दिखता रहा है, लेकिन भारत में यह सपना हक़ीक़त बनने जा रहा है. और कहानी शुरू होती है आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से, जहां देश की पहली गीगा-स्केल इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी फैक्ट्री बनने जा रही है.
दरअसल, बेंगलुरु की सरला एविएशन ने घोषणा की कि वह आंध्र प्रदेश में 500 एकड़ में एक बड़ा एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग हब लगाने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर भी कर लिया है. राज्य सरकार के साथ हुए समझौते के मुताबिक यहां भारत का पहला गीगा-स्केल इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर तैयार होगा. यह परियोजना 1,300 करोड़ रुपये के निवेश के साथ भारत के मॉडर्न एविएशन हिस्ट्री में सबसे बड़ी छलांग साबित हो सकती है.
इस एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री का नाम 'स्काई फैक्ट्री' रखा गया है. यह न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े eVTOL मैन्युफैक्चरिंग सेंटर्स में से एक होगा. eVTOL यानी ऐसे इलेक्ट्रिक विमान जो वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग करने में सक्षम होते हैं. आने वाले समय में यही शहरी मोबिलिटी की रीढ़ बनने वाले हैं. दुनिया के कई देशों में eVTOL एयरक्रॉफ्ट पर काम हो रहा है. जो एयरकार और एयर टैक्सी की शक्ल में आसमान में उड़ाने भरने वाले हैं. राज्य सरकार का दावा है कि यह प्रोजेक्ट भारत को एडवांस्ड एविएशन टेक्नोलॉजी के ग्लोबल मैप पर मजबूती से स्थापित कर देगा.
जब यह कैंपस पूरी तरह तैयार हो जाएगा, तब यह भारत का पहला ऐसा इंटीग्रेटेड इकोसिस्टम बन जाएगा जहां eVTOL एयरक्राफ्ट का डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, टेस्टिंग, सर्टिफिकेशन, ट्रेनिंग और मेंटेनेंस, सबकुछ एक ही जगह होगा. इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 1,000 एयरक्राफ्ट तक होगी, जो इसे दुनिया के सबसे बड़े eVTOL मैन्युफैक्चरिंग प्वाइंट्स में शामिल कर देगी.
सरला एविएशन के को-फाउंडर और CTO राकेश गायकवाड़ ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी Sky Factory भारत में बनाकर वे आने वाले समय की उड़ान को यहीं से तैयार करना चाहते हैं. उनका कहना है कि यह मेगा फेसिलिटी हज़ारों हाई-स्किल नौकरियां पैदा करेगी और भारत को सस्टेनेबल एविएशन ट्रांसपोर्ट का ग्लोबल लीडर बनाने में मदद करेगी. उनका विज़न साफ़ है, भारत में ही सबसे एडवांस्ड eVTOL सिस्टम का डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, टेस्टिंग और ऑपरेशन हो.
कंपनी का कहना है कि दुनिया में अभी बहुत कम क्षेत्र ऐसे हैं जहां eVTOL क्लस्टर डेवलप हो रहे हैं. कैलिफ़ोर्निया और म्यूनिख के बाद अब अनंतपुर भी इस ग्लोबल लिस्ट में शामिल होने जा रहा है. इसे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की विज़नरी लीडरशिप का नतीजा बताया जा रहा है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











