
गोविंदा के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश! घुटन महसूस कर रहे एक्टर, बोले- परिवार हुआ शिकार
AajTak
गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर उठी अफवाहों पर आखिरकार एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है. गोविंदा ने बड़ी साजिश, परिवार के इस्तेमाल को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए. गोविंदा ने बताया कि इन सब विवादों से उन्हें घुटन महसूस होने लगी है.
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर चल रही अफवाहों के बीच अब पहली बार बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 ने खुलकर बात की है. पिछले कई महीनों से उनकी शादी में दरार की खबरें सामने आ रही थीं, जिससे लोग यह सोचने लगे थे कि उनके रिश्ते का आगे क्या होगा. अब गोविंदा ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात रखी है.
गोविंदा के खिलाफ साजिश!
ANI से गोविंदा ने कहा कि उन्होंने अब इसलिए बोलने का फैसला किया क्योंकि चुप रहने से वह कमजोर नजर आने लगे थे और लोगों के मन में उनकी एक निगेटिव छवि बनती जा रही थी. पर्दे के पीछे क्या चल रहा है, इस पर बात करते हुए गोविंदा ने एक बड़ी साजिश का जिक्र किया और कहा कि उनके मुताबिक उनके अपने लोग भी जाने-अनजाने इसमें इस्तेमाल हो रहे हैं.
गोविंदा ने कहा- मैंने हाल के समय में देखा है कि जब हम चुप रहते हैं, तो या तो हमें कमजोर समझ लिया जाता है या फिर ऐसा लगता है कि सारी परेशानी की जड़ हम ही हैं. इसलिए आज मैं जवाब दे रहा हूं. मुझे पहले ही बताया गया था कि मेरे परिवार के लोग शुरुआत में बिना समझे एक बड़ी साजिश का हिस्सा बन सकते हैं और उन्हें एहसास भी नहीं होगा कि उनका इस्तेमाल किया जा रहा है.
साजिश का शिकार हुईं पत्नी!
अपनी पत्नी के साथ रिश्तों पर एक्टर गोविंदा ने कहा- कभी-कभी परिवार किसी की अच्छी तरह रची गई साजिश का शिकार हो जाता है और बात अलगाव तक पहुंच जाती है. मुझे पहले ही बताया गया था कि ऐसी स्थिति में मेरे परिवार को इस्तेमाल किया जाएगा और मुझे समाज से काट दिया जाएगा.













