
गुजरात में दिग्गज उम्मीदवारों के नामांकन के दिन तय, अमित शाह 19 अप्रैल को भरेंगे पर्चा
AajTak
लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्यों में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव साथ-साथ होंगे. गुजरात की सभी 26 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी.
गुजरात की 26 लोकसभा सीटों के लिए 7 मई को मतदान होगा. गुजरात में केंद्रीय मंत्रियों के नामांकन के दिन तय हो गए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 19 अप्रैल को नामांकन करेंगे. उनका नामांकन रोड शो के साथ होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया पोरबंदर मे 15 अप्रैल को नामांकन करेंगे. केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला 16 अप्रैल को राजकोट में नामांकन करेंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान 16 अप्रैल को नामांकन करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल 18 अप्रैल को नवसारी में नामांकन करेंगे. तीसरे चरण के लिए 12 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा. 19 अप्रैल को नामांकन करने का आखिरी दिन है. सभी दिग्गज नेता भव्य रोड शो के साथ नामांकन करेंगे.
बता दें कि लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्यों में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव साथ-साथ होंगे. गुजरात की सभी 26 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी. इसमें कच्छ, बनासकांठा, पाटन, मेहसाना, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी और वलसाड की सीटें शामिल हैं.
इस बार देशभर में 7 फेजों में चुनाव आयोजित किए जायेंगे और परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे. यह भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाला आम चुनाव होगा, जो कुल 44 दिनों तक चलेगा. मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करेंगे और लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे.कब-कहां वोटिंग फेज 1 में 19 अप्रैल को 21 राज्यों के 102 सीटों पर मतदान होगा. वहीं फेज 2 में 26 अप्रैल को 12 राज्य के 88 सीटों पर मतदान होगा. फेज 3 में 7 मई को 13 राज्य के 94 सीटों पर मतदान होगा. तो वहीं, फेज 4 में 13 मई को 10 राज्य के 96 सीटों पर मतदान होगा. बात करें फेज 5 की तो इस फेज में 20 मई को 8 राज्य के 49 सीटों पर मतदान होगा, जबकि फेज 6 में 25 मई को को 7 राज्य के 57 सीटों पर मतदान होगा और फेज 7 में 1 जून को 8 राज्य के 57 सीटों पर मतदान होगा. परिणाम की तारीख 4 जून 2024 रखी गई है.

आज जब वक्त इतना कीमती हो गया है कि लोग हरेक चीज की दस मिनट में डिलीवरी चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ विडंबना ये है कि भारत का एक शहर ऐसा है जहां इंसान को कहीं जाने के लिए सड़कों पर ट्रैफिक में फंसना पड़ता है. यहां हर साल औसतन 168 घंटे लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. यानी पूरे एक हफ्ते का समय सिर्फ ट्रैफिक में चला जाता है.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.









