
गजब का ऑफर: 2022 में चलाएं कार और पेमेंट करें अगले साल, Honda लाई फेस्टिव स्कीम
AajTak
'Drive in 2022, Pay in 2023' ऑफर के लिए कंपनी ने KMPL के साथ पार्टनरशिप की है. होंडा कार्स के वाइस प्रेसिडेंट (M&S), कुणाल बहल (Kunal Behl) ने इस पहल के बारे में कहा कि होंडा सिटी और होंडा अमेज खरीदने का अनूठा अवसर है. हमें उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक होंडा परिवार में शामिल होंगे.
सोचिए आप अपने लिए कार खरीदने जाएं और कंपनी आपसे कहे कि अभी कुछ महीने इस कार को चलाइए और इसका पेमेंट कुछ महीने बाद करिए, ऐसा सुनकर खुशी होना लाजिमी है. अब आप भी ये खुशी हकीकत में पा सकते हैं. दरअसल, Honda Cars India आपके लिए कुछ ऐसा ही गजब का ऑफर 'Drive in 2022, Pay in 2023' लेकर आई है.
होंडा ने पेश किया खास फेस्टिव ऑफर देश में फेस्टिव सीजन (Festive Season) चल रहा है और इस दौरान कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से एक शानदार ऑफर दे रही हैं. इस बीच जापानी ऑटोमेकर (Japani Automaker) होंडा कार्स इंडिया ने सोमवार को देश में कार खरीदारों के लिए जो फेस्टिव ऑफर पेश किया है, उसकी चर्चा जोरों पर है.
दरअसल, कंपनी ने 'ड्राइव इन 2022, पे इन 2023' ऑफर का ऐलान किया है. यानी 2022 में होंडा की कार चलाएं और इसका पेमेंट अगले साल 2023 में करें. इस ऑफर के लिए कंपनी ने Kotak Mahindra Prime Limited (KMPL) के साथ पार्टनरशिप की है.
Honda City-Amaze पर ऑफर बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने ये ऑफर होंडा सिटी (Honda City) और होंडा अमेज (Honda Amaze) के खरीदारों के लिए पेश किया है और यह स्कीम तत्काल प्रभाव से शुरू हो चुकी है. हालांकि, कार खरीदार इस स्कीम का लाभ 31 अक्टूबर 2022 तक ही उठा सकेंगे. इस तारीख तक होंडा सिटी या फिर अमेज को बुक करने वाले ग्राहकों को 'Drive in 2022, Pay in 2023' फेस्टिव ऑफर का लाभ मिलेगा. होंडा कार्स इंडिया को उम्मीद है कि इस स्कीम से त्योहारी सीजन में कार की बिक्री जबर्दस्त तरीके से बढ़ेगी.
खरीदारी का अनुभव बनेगा आसान होंडा की 'ड्राइव इन 2022, पे इन 2023' फाइनेंस स्कीम कस्टमर्स को इस साल यानी 2022 में होंडा अमेज और होंडा सिटी के किसी भी वेरिएंट को खरीदने पर इसकी नियमित ईएमआई (EMI) का पेमेंट अगले साल 2023 से करने की सुविधा देगी. कार की ऑन-रोड कॉस्ट का 85 फीसदी तक फाइनेंस पहले तीन महीनों के लिए ईएमआई रहित रहेगा, जबकि चौथे महीने रेग्यूलर ईएमआई पे करनी होगी.
कंपनी की ओर से बताया गया कि यह स्कीम देश के सभी अधिकृत होंडा डीलरशिप और केएमपीएल शाखाओं में उपलब्ध होगी. कंपनी का मानना है कि इस पहल के साथ होंडा कार्स इंडिया का उद्देश्य उपभोक्ताओं के खरीदारी के अनुभव को आसान बनाना है.

Phone Location Tracking: संचार साथी को लेकर चल रहा विवाद थमा ही था कि एक नया प्रस्ताव सामने आ गया है. इस प्रस्ताव पर सरकार अभी विचार कर रही है, जिसे COAI ने पेश किया है. इसके तहत सरकार के आदेश पर स्मार्टफोन कंपनियों को फोन में हमेशा लोकेशन ऑन रखनी होगी. यानी यूजर चाहे, तो भी इसे बंद नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Amy Barnes painkiller overdose, Lancashire woman painkiller death, accidental overdose painkillers UK, spine surgery waiting list tragedy, woman dies after taking painkillers, alcohol and painkillers overdose case, Mirror report Amy Barnes, Preston Coroners Court investigation, painkiller misuse fatal case, UK medical negligence or overdose

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.









