
क्या सिर्फ समलैंगिक लोगों को ही हो रहा Monkeypox? इस गलतफहमी से बचना क्यों जरूरी
AajTak
Monkeypox in India: मंकीपॉक्स को लेकर आम लोगों में एक सबसे बड़ी गलतफहमी ये है कि इसका खतरा सिर्फ समलैंगिंक और बायसेक्शुअल लोगों को ही है. लेकिन ऐसा नहीं है. मंकीपॉक्स एक वायरल बीमारी है और ये किसी को भी हो सकती है. अगर आप किसी संक्रमित के संपर्क में आए हैं तो आप भी मंकीपॉक्स से संक्रमित हो सकते हैं.
Monkeypox in India: मंकीपॉक्स अब धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है. देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला 14 जुलाई को केरल में सामने आया था. उसके बाद से अब तक 9 मामले सामने आ चुके हैं. केरल में 22 साल के एक युवक की मौत भी मंकीपॉक्स से हो चुकी है. अब चूंकि मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ने लगा है, इसलिए इसके बारे में जो सबसे बड़ी गलतफहमी है, उसे भी दूर कर लेना चाहिए.
क्या है वो गलतफहमी? मंकीपॉक्स को लेकर सबसे बड़ी गलतफहमी ये है कि इससे खतरा समलैंगिक पुरुषों को ही है. और महिलाओं को इससे संक्रमित होने का खतरा कम है. लेकिन मंकीपॉक्स एक संक्रामक बीमारी है, जो किसी को भी हो सकती है. पुरुष या महिला होने से फर्क नहीं पड़ता है. राजधानी दिल्ली में एक महिला मंकीपॉक्स से संक्रमित मिली है.
दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस घेब्रेयसस ने कुछ दिन पहले कहा था कि मंकीपॉक्स का सबसे पहला मामला मई में सामने आया था. इसके बाद से 98% मामले गे, बायसेक्शुअल और पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों में पाए गए हैं.
मंकीपॉक्स का खतरा सभी को है
- राजधानी दिल्ली में 3 अगस्त को 31 साल की एक महिला मंकीपॉक्स से संक्रमित मिली है. वो नाइजीरिया की रहने वाली थी. देश में ये पहली महिला है, जो मंकीपॉक्स की चपेट में आई है. इससे ये गलतफहमी दूर हो जाती है कि मंकीपॉक्स का खतरा सिर्फ समलैंगिंक पुरुषों को ही है.
- अभी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. जैसा कोरोना है, वैसा ही मंकीपॉक्स भी है. दोनों ही संक्रामक बीमारी है और एक संक्रमित दूसरों में भी संक्रमण फैला सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंकीपॉक्स किसी को भी हो सकता है, अगर वो किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ लंबे समय तक या बार-बार संपर्क में आए हों.

पाकिस्तान के अंदर फिर से एक और कसाब फैक्ट्री तैयार की जा रही है. वो फिर से भारत के खिलाफ 26/11 मुंबई हमलों जैसी प्लानिंग कर रहे हैं. पाकिस्तान में हाफिज़ सईद का आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा एक वाटर फोर्स बना रहा है. आज भारत के खिलाफ आतंक के लश्कर की साज़िश के वीडियो दिखाएंगे, तो ये भी दिखाएंगे, कि भारतीय सेना भी तैयार है. देखें 10 तक.

भारतीय जनता पार्टी ने नितिन नवीन को अपना 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पार्टी की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी. नितिन नवीन, जो 1980 में जन्मे, अब पार्टी के नए नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं. बीजेपी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, जिसके 14 करोड़ कार्यकर्ता हैं, जो अन्य बड़ी पार्टियों से कहीं अधिक हैं.

नोएडा इंजीनियर मौत मामले में एसआईटी कह रही है कि जल्द सबसे सवाल-जवाब करके निष्पक्ष जांच रिपोर्ट दे दी जाएगी. लेकिन एक सवाल चश्मदीद की तरफ से उठ रहा है. वो चश्मदीद जो लगातार मीडिया को पहले बताते रहे कि पुलिस, दमकल, SDRF की टीम दो घंटे तक बचाने के लिए नहीं उतरी थी. लेकिन बाद में वो कुछ और बयान देते पाए गए. जानकारी मिली कि पुलिस ने उन्हें पांच घंटे तक बैठाकर रखा था. तो क्या ये दबाव बनाने की कोशिश थी? देखें खबरदार.

गुजरात के सूरत जिले के तड़केश्वर गांव में 21 करोड़ रुपये की लागत से बनी 11 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी उद्घाटन से पहले ही भरभराकर गिर गई. 19 जनवरी को टेस्टिंग के दौरान 9 लाख लीटर पानी भरते ही टंकी गिर गई, जिसमें एक महिला समेत तीन मजदूर घायल हुए. मलबे से घटिया निर्माण सामग्री के संकेत मिले हैं. ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद की जंग तेज हो गई है. कल्याण-डोंबिवली में बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने के लिए राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है. आरोप है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव गुट (UBT) के चार पार्षदों को अपने पाले में करने के लिए तोड़-फोड़ की है.








