
क्या यूपी में बंद होंगे 27 हजार बेसिक स्कूल? प्रियंका गांधी के आरोपों पर सरकार ने दी सफाई
AajTak
उत्तर प्रदेश में 27,764 स्कूल बंद होने की खबर पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इसे गरीब और वंचित तबकों के खिलाफ बताया था. राज्य सरकार की ओर से अब इन खबरों पर प्रतिक्रिया सामने आई है. सरकार ने बताया कि वे शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और ड्रॉपआउट दर कम करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं और विभिन्न योजनाओं के तहत शिक्षा क्षेत्र में सुधार किए जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में 27 हजार से ज्यादा स्कूल बंद होने की खबरों पर राज्य सरकार ने अपना पक्ष स्पष्ट किया है. हाल ही में 27,764 प्राइमरी और जूनियर स्कूलों को बंद करने की खबरें सामने आई थी, जिस पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.
उन्होंने इस निर्णय को गरीब, दलित, पिछड़े और वंचित तबकों के बच्चों के खिलाफ बताया. प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, 'यूपीए सरकार के शिक्षा का अधिकार कानून के तहत हर एक किलोमीटर की परिधि में एक प्राइमरी स्कूल की व्यवस्था की गई थी, ताकि सभी बच्चों को शिक्षा सुलभ हो सके. उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का मकसद मुनाफा कमाना नहीं बल्कि जनता का कल्याण करना है. भाजपा नहीं चाहती कि कमजोर तबके के बच्चों के लिए शिक्षा सुलभ हो'.
यूपी सरकार ने बताई सच्चाई
हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि 27,000 से अधिक स्कूलों को बंद करने की खबरें पूरी तरह से भ्रामक और निराधार हैं. राज्य सरकार ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्कूल को बंद करने की कोई प्रक्रिया नहीं चल रही है. शिक्षा विभाग का कहना है कि वे विद्यालयों में मानव संसाधन और आधारभूत सुविधाओं के विकास, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, और छात्रों, विशेष रूप से बालिकाओं, की ड्रॉपआउट दर को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
सरकार ने अपनी प्रमुख योजनाओं, जैसे कायाकल्प, निपुण, और प्रेरणा, के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में हुए उल्लेखनीय सुधारों का भी हवाला दिया. विभाग ने दोहराया कि प्रदेश के छात्रों का हित सर्वोपरि है और सभी नीतियों का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना है, न कि उसे बाधित करना.
स्कूल बंद करने के दावे झूठे

'रात को हमारे फ्लैट में दो लड़कियां आईं थीं...', लड़कों को भारी पड़ा दोस्तों को बुलाना, बताया किस्सा
बेंगलुरु की हाउसिंग सोसाइटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो बैचलर युवक पर उसके मकान मालिक ने 5000 का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगा दिया क्योंकि उसके रूम पर दो लड़कियां रात में रुकी थीं.

Aaj 5 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 5 दिसंबर 2025, दिन- शुक्रवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, रोहिणी नक्षत्र सुबह 11.46 बजे तक फिर मृगशिरा नक्षत्र, चंद्रमा- वृष राशि में रात 22.15 बजे तक फिर मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 10.54 बजे से दोपहर 12.12 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.










