
क्या 'प्यारीमोहन' की राह चल रहे पांडियन! जानें- ओडिशा के 'चाणक्य' को नवीन पटनायक ने क्यों किया था BJD से बेदखल
AajTak
ओडिशा की सियासत में कुछ महीनों से एक नया नाम चर्चा में बना हुआ है और वो है वीके पांडियन का. आईएएस से वॉलेटिंयरी रिटायरमेंट के बाद एक्टिव पॉलिटिक्स में आए पांडियन को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के उत्तराधिकारी के रूप में भी देखा जा रहा है. ऐसे में समझते हैं पांडियन कैसे पटनायक के खास बने? और कौन थे वो पूर्व आईएएस जो कभी पटनायक के खास हुआ करते थे, लेकिन बाद में उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया.
कुछ महीनों पहले तक ओडिशा में वीके पांडियन एक आईएएस अफसर हुआ करते थे. लेकिन अब सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) के बड़े नेता हैं. उन्हें मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का सबसे भरोसेमंद भी माना जाता है. पांडियन के ही सीएम पटनायक के उत्तराधिकारी होने की चर्चाएं भी अक्सर होती रहती हैं.
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पटनायक भाषण दे रहे हैं और उनके बगल में पांडियन खड़े हैं. इसी दौरान कथित तौर पर पटनायक का हाथ कांप रहा है, जिसे पांडियन छिपाते दिख रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है और पांडियन पर पटनायक की सत्ता हथियाने का आरोप लगा रही है.
बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने दावा किया कि पांडियन मुख्यमंत्री पटनायक को कंट्रोल कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं ये कल्पना करके कांप उठता हूं कि तमिलनाडु का एक रिटायर्ड अफसर ओडिशा के भविष्य को किस स्तर तक कंट्रोल कर रहा है.'
कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में कहा था, 'कुछ मुट्ठी भर भ्रष्ट लोगों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के घर और दफ्तर पर कब्जा कर लिया है.' गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक रैली में कहा था, 'नवीन बाबू की तबियत सही नहीं है. वो सरकार नहीं चला रहे हैं, बल्कि तमिल बाबू इसे चला रहे हैं.'
इन सबके बीच वीके पांडियन ने दावा किया कि 9 जून को 'भूमिपुत्र' शपथ लेने वाले हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि 9 जून को भूमिपुत्र सत्ता संभालेंगे. वो शख्स जो न सिर्फ उड़िया बोलता है, बल्कि ओडिसा के लोगों के दिलों में भी बसा है. वो मुख्यमंत्री बनेगा. 9 जून को 11.30 से 1 बजे के बीच भूमिपुत्र मुख्यमंत्री पद संभालेंगे.' पांडियन का इशारा सीएम नवीन पटनायक की तरफ था.
पांडियन कैसे बने पटनायक के खासमखास?

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.










