
केंडल के बाद काइली जेनर के घर में घुसा अनजान शख्स, ये है मामला
AajTak
Shaquan King नाम के इस व्यक्ति को केंडल के घर में घुसकर उनके पूल में नग्न होकर नहाते देखा गया था. इसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. हालांकि जेल से छूटने के 6 घंटे बाद ही व्यक्ति ने केंडल की छोटी बहन काइली जेनर के घर में घुसपैठ कर दी.
केंडल और काइली जेनर हॉलीवुड की सबसे फेमस सेलिब्रिटीज में से एक हैं. फेम के साथ-साथ दोनों को कई बार दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. हाल ही में केंडल जेनर के घर में एक अनजान व्यक्ति घुस आया था, जिसे मॉडल का पीछा करने के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया गया था. Shaquan King नाम के इस व्यक्ति को केंडल के घर में घुसकर उनके पूल में नग्न होकर नहाते देखा गया था. इसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. हालांकि जेल से छूटने के 6 घंटे बाद ही व्यक्ति ने केंडल की छोटी बहन काइली जेनर के घर में घुसपैठ कर दी.More Related News













