
'कुर्सी, AC, TV सब उठा ले गए मनीष सिसोदिया...', विधायक दफ्तर का वीडियो शेयर कर रविंद्र नेगी ने लगाया आरोप
AajTak
पटपड़गंज से बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी ने सोमवार को पूर्व विधायक और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप लगाया है. रविंद्र नेगी ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने विधायक कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, चेयर और पंखा चोरी कर लिया है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में सिसोदिया को कानूनी नोटिस भेजेंगे.
दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे. बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. लेकिन चुनाव के बाद भी आप-बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच, पटपड़गंज से बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी ने सोमवार को पूर्व विधायक और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप लगाया है. रविंद्र नेगी ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने विधानसभा कैंप कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, चेयर और पंखा चोरी कर लिया है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में सिसोदिया को कानूनी नोटिस भेजेंगे.
रविंद्र नेगी ने लगाया चोरी का आरोप
रविंद्र नेगी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, 'आप पार्टी के पूर्व पटपड़गंज विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनावों से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था. विधायक कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, चेयर और पंखा चोरी कर लिए गए. उनकी भ्रष्टाचार की सीमा अब पार हो चुकी है.'
नेगी ने सिसोदिया और उनकी टीम पर आरोप लगाते हुए कहा, 'उन्होंने कार्यालय से सामान गायब कर दिया. ऑफिस पूरी तरह से खाली है. ये लोग चोर हैं, इन्हें यह भी शर्म नहीं कि अगला विधायक कहां बैठेगा.'
बताया क्या-क्या गायब हुआ
पटपड़गंज विधायक ने कहा कि कार्यालय से जो सामान गायब हुआ है, उसमें 250-300 कुर्सियां, ₹2-3 लाख का टीवी और ₹12 लाख की साउंड सिस्टम शामिल है. उनका कहना था कि सिसोदिया और उनकी टीम ने न केवल सरकारी संपत्ति को ले लिया बल्कि उसे नुकसान भी पहुंचाया और दरवाजे तोड़ दिए.

उत्तर गोवा के अर्पोरा गांव में एक नाइटक्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से भयानक आग लग गई, जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई. घटना पर पीएमओ ने मुआवजे का ऐलान किया है. यह हादसा राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर बिर्च बाय रोमियो लेन में आधी रात के बाद हुआ. हादसे के बारे में चश्मदीदों ने क्या बताया, देखें वीडियो.












