
कुछ ही महीनों में बदला मोहम्मद आमिर का मन, इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को तैयार
AajTak
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि वह फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने को तैयार हैं.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि वह फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने को तैयार हैं. पाक मीडिया के मुताबिक, आमिर पाकिस्तान के लिए फिर से क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में महज 28 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया था. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दूसरे हिस्से के शुरू होने से पहले ही आमिर की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख वसीम खान से बात हुई थी. इस बात का खुलासा आमिर ने खुद किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि PCB चीफ वसीम खान से उनकी दो बार मुलाकात हुई है और उन्होंने मेरी ओर से उठाए तमाम बातों पर सहमति जताई है.More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












