
कुछ ही महीनों में बदला मोहम्मद आमिर का मन, इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को तैयार
AajTak
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि वह फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने को तैयार हैं.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि वह फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने को तैयार हैं. पाक मीडिया के मुताबिक, आमिर पाकिस्तान के लिए फिर से क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में महज 28 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया था. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दूसरे हिस्से के शुरू होने से पहले ही आमिर की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख वसीम खान से बात हुई थी. इस बात का खुलासा आमिर ने खुद किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि PCB चीफ वसीम खान से उनकी दो बार मुलाकात हुई है और उन्होंने मेरी ओर से उठाए तमाम बातों पर सहमति जताई है.More Related News

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












