
'किसी को यह करना ही था...', चीन पर 125% टैरिफ लगाने पर बोले ट्रंप, बाकी मुल्कों को भी चेताया
AajTak
राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि पिछले साल चीन ने अमेरिका के साथ व्यापार से 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी, जिसे उन्होंने अपनी आक्रामक टैरिफ नीति के जरिए उलट दिया है. उन्होंने कहा, “कोई और राष्ट्रपति ऐसा नहीं करता. किसी को यह कदम उठाना ही था. यह रुकना जरूरी था क्योंकि यह टिकाऊ नहीं था.”
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (स्थानीय समयानुसार) चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत करने के अपने फैसले का बचाव किया. उन्होंने कहा कि किसी न किसी को यह करना ही था. दरअसल, व्हाइट हाउस में NASCAR, INDY और IMSA चैंपियंस के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा कि कोई और अमेरिकी नेता इतना साहसिक कदम नहीं उठा पाता. उन्होंने यह भी बताया कि चीन के साथ पहले का व्यापार असंतुलित था और यह असहनीय हो गया था.
राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि पिछले साल चीन ने अमेरिका के साथ व्यापार से 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी, जिसे उन्होंने अपनी आक्रामक टैरिफ नीति के जरिए उलट दिया है. उन्होंने कहा, “कोई और राष्ट्रपति ऐसा नहीं करता. किसी को यह कदम उठाना ही था. यह रुकना जरूरी था क्योंकि यह टिकाऊ नहीं था.”
75 देशों के लिए पारस्परिक टैरिफ पर 90 दिनों की रोक के बारे में ट्रंप ने कहा, “मैंने उन देशों के लिए 90 दिन की छूट दी जिन्होंने जवाबी कार्रवाई नहीं की, लेकिन जिन्हें चेतावनी दी गई थी कि अगर उन्होंने जवाबी कार्रवाई की तो हम टैरिफ को दोगुना कर देंगे. यही मैंने चीन के साथ किया क्योंकि उन्होंने जवाब दिया था.”
ट्रंप ने विश्वास जताया कि दीर्घकाल में यह व्यापारिक स्थिति अमेरिका के लिए अद्भुत साबित होगी. उन्होंने कहा कि वर्ष के अंत तक, या संभवतः उससे पहले, एक ऐसा समझौता हो जाएगा जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था.
अमेरिकी ट्रेज़री सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने बताया कि आने वाले 90 दिनों में इन देशों के साथ अलग-अलग समझौतों पर वार्ताएं होंगी. उन्होंने इसे ‘बेस्पोक’ (customized) वार्ताएं बताया. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या यह टैरिफ विराम शेयर मार्केट में गिरावट के कारण है, तो उन्होंने कहा कि यह अन्य देशों द्वारा बातचीत की इच्छा के कारण है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने कहा कि यह राष्ट्रपति ट्रंप की एक सोची-समझी रणनीति है. उन्होंने मीडिया की आलोचना करते हुए कहा, “मीडिया यह समझने में असफल रहा कि राष्ट्रपति ट्रंप क्या कर रहे हैं. आपने कहा कि बाकी दुनिया चीन की ओर झुक रही है, लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उलट. आज पूरी दुनिया अमेरिका को कॉल कर रही है, चीन को नहीं, क्योंकि उन्हें हमारे बाजारों की ज़रूरत है.”

BJP सांसद राजकुमार चाहर ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण के बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी आपत्तिजनक बातों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और इस प्रकार के बयानों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए. राजकुमार चाहर ने स्पष्ट किया कि वह पृथ्वीराज चह्वाण के बयान से पूरी तरह असहमत हैं और ऐसे बयानों से राजनीतिक माहौल प्रभावित होता है. यह घटना राजनीतिक बहसों में नया मोड़ लेकर आई है और दोनों पक्षों के बीच टकराव बढ़ा है. इस पर जनता और राजनीतिक विश्लेषक भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. BJP सांसद ने गंभीरता से इस मामले को सरकारी एजेंसियों के समक्ष रखने की बात कही है ताकि उचित कार्रवाई हो सके. इस वीडियो में इस पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी गई है.

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस विषय पर Ramdas Athawale ने अपनी राय दी है और बताया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल गाड़ियों से निकलने वाले प्रदूषण और मौसम में बदलाव को इसका मुख्य कारण बताया है. इससे निपटने के लिए प्रभावी उपाय जरूरी हैं ताकि लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित न हो. प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए समस्या को गंभीरता से लेना आवश्यक है.











