
किसानों के खेतों तक पहुंचेंगी हाईटेक सुविधाएं, मोबाइल ऐप की मदद से बढ़ेगी उपज
AajTak
बिहार सरकार चौथे कृषि रोड मैप 2023 से 28 कृषि यंत्रों की मरम्मत ऑन द स्पॉट करने की प्लानिंग कर चुकी है. इसके लिए विभाग की ओर से एक कार्ययोजना तैयार की गई है. इसके तहत आने वाले दिनों में भोजपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया किसानों को प्रशिक्षित करने का काम किया जाएगा.
बिहार सरकार कृषि विभाग को हाईटेक करने की प्रकिया में जुटी हुई है. इसको लेकर तमाम ऐतिहासिक फैसले भी लिए जा रहे हैं. किसान अभी तक कृषि उपकरणों के खराब होने और उससे संबंधित समस्या को लेकर लगातार कृषि दुकानों और उसे ठीक करने वाले संस्थाओं का चक्कर लगाना पड़ता है. इसके कारण किसानों के फसल पर भी प्रभाव पड़ता है.
रोड मैप तैयार
बिहार सरकार चौथे कृषि रोड मैप 2023 से 28 कृषि यंत्रों की मरम्मत ऑन द स्पॉट करने की प्लानिंग कर चुकी है. इसके लिए विभाग की ओर से एक कार्ययोजना तैयार की गई है. इसके तहत आने वाले दिनों में भोजपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया किसानों को प्रशिक्षित करने का काम किया जाएगा. साथ ही इसे लेकर तीन साल के अंदर सभी पंचायतों के लिए एक-एक तकनीशियन को तैयार किया जाएगा.
इतना बजट आवंटित
बिहार सरकार का कृषि विभाग इस पर 2.76 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करेगा. योजना के तहत कृषि यंत्र मरम्मत के लिए राज्य भर में 8400 प्रशिक्षित तकनीशियन होंगे. कुल मिलाकर बिहार के सभी पंचायतों में सहायक तकनीशियन भेजे जाएंगे. तकनीशियन पंचायत में जाकर किसानों को प्रशिक्षित करने के साथ उनके मशीन को ठीक करेंगे. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से एक विशेष मोबाइल ऐप तैयार किया जा रहा है.
जिसके जरिए किसान अपने मन मुताबिक तकनीशियन से संपर्क कर सकेंगे. बिहार सरकार ने कृषि यंत्र निर्माताओं को भी तकनीशियन बहाल करने की अनुमति दी है. अधिकारियों का कहना है कि प्रशिक्षित मिस्री को वे मानदेय देकर अपना प्रतिनिधि बना कर और उन्हें अलग से अपने मशीन की विशेष प्रशिक्षण दिलाकर तैयार करेंगे.

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.











