
कर्नाटक में ब्रेकफास्ट पार्ट-2 खत्म कर पाएगा कांग्रेस का संकट? आज सिद्धारमैया डीके शिवकुमार के मेहमान
AajTak
कर्नाटक में CM सिद्धारमैया और डिप्टी CM डीके शिवकुमार के बीच विवाद खत्म होने के संकेत मिल रहे हैं. आज दोनों नेता नाश्ते पर मीटिंग करने वाले हैं. दोनों हाईकमान के निर्देशों का पालन करने पर सहमत हैं. यह बैठक वादों को पूरा करने की संयुक्त कोशिशों को मज़बूत करने और राजनीतिक तनातनी कम करने की पहल मानी जा रही है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एकता दिखाते हुए 2 दिसंबर को डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के घर नाश्ते पर जाने वाले हैं. कुछ ही दिन पहले दोनों ने सत्ता की लड़ाई के बाद साथ खाना खाया था. शिवकुमार ने सोमवार शाम को कन्फर्म किया कि उन्होंने सिद्धारमैया को नाश्ते पर बुलाया है, जिससे कर्नाटक से किए गए वादों को पूरा करने के लिए मिलकर की गई कोशिशों पर बात की जा सके और उन्हें मज़बूत किया जा सके.
सिद्धारमैया ने दिन में पहले कहा था कि उन्हें अभी तक कोई ऑफिशियल न्योता नहीं मिला है. जबकि शिवकुमार ने कहा था कि यह उनके और CM के बीच का मामला है, और वे 'भाइयों' की तरह काम कर रहे हैं.
डीके शिवकुमार ने शाम को सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "मैं और मुख्यमंत्री एक टीम की तरह मिलकर काम करना जारी रखेंगे. मैंने माननीय CM को कल नाश्ते पर बुलाया है, जिससे कर्नाटक से किए गए अपने वादों को पूरा करने के लिए मिलकर की गई कोशिशों पर बात की जा सके और उन्हें मज़बूत किया जा सके."
हाईकमान की बात मानेंगे सिद्धारमैया
दोनों नेताओं के बीच लीडरशिप विवाद पर बनी अड़चन को खत्म करने की कोशिश में, शिवकुमार दो दिन पहले CM के घर गए थे. कांग्रेस हाईकमान के कहने पर सिद्धारमैया ने इसी तरह की ब्रेकफास्ट मीटिंग बुलाई थी. शनिवार को हुई शुरुआती मीटिंग के बाद, दोनों नेताओं ने सबके सामने कहा था कि कोई कन्फ्यूजन नहीं होगा.
लीडरशिप के मुद्दे पर, सिद्धारमैया और शिवकुमार ने कहा कि वे हाईकमान की बात मानेंगे.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










