कर्नाटक: भारत जोड़ो यात्रा के पोस्टर पर राहुल संग सावरकर, कांग्रेस बोली- दर्ज कराएंगे केस
AajTak
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने संज्ञान लेते हुए इस पोस्टर को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है. कांग्रेस नेता मोहम्मद नलपद की तरफ से कहा गया है कि ये शरारती तत्वों की हरकत है. हमारे द्वारा ये पोस्टर नहीं लगवाया गया है. हम इसके खिलाफ मांड्या जिले में शिकायत दर्ज कराएंगे.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक में चल रही है. गुरुवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मंड्या क्षेत्र में इस यात्रा में शामिल हुईं. इस बीच कांग्रेस के पोस्टरों के साथ छेड़छाड़ का एक और मामला सामने आया है. जिसमें राहुल गांधी के साथ सावरकर की तस्वीर वाला पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांग्रेस ने इस पोस्टर को नहीं लगाने की बात कही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने संज्ञान लेते हुए इस पोस्टर को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है. कांग्रेस नेता मोहम्मद नलपद की तरफ से कहा गया है कि ये शरारती तत्वों की हरकत है. हमारे द्वारा ये पोस्टर नहीं लगवाया गया है. हम इसके खिलाफ मांड्या जिले में शिकायत दर्ज कराएंगे.
बता दें कि 7 सितंबर को शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंची थी. यात्रा के राज्य में पहुंचने से पहले ही स्वागत में लगाए गए करीब 40 पोस्टरों को फाड़ने की घटना भी सामने आई थी. इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाए थे. कांग्रेस के फटे हुए पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.
केरल में भी पोस्टर पर लगी थी सावरकर की तस्वीर
इससे पहले भी कांग्रेस के पोस्टर पर सावरकर की तस्वीर वायरल हुई थी. हालांकि तब कांग्रेस ने इसे प्रिंटिंग मिस्टेक बताया था. भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत के लिए ये पोस्टर केरल में लगाए गए थे. पोस्टर में स्वतंत्रता सेनानियों के साथ सावरकर की तस्वीर लगाई गई थी. जिसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को जमकर घेरा था. वहीं इसके बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर पलटवार किया था.
जब भगवा रंग में रंगा गया कांग्रेस कमेटी का कार्यालय
केरल के त्रिशूर जिले में भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत के लिए कांग्रेस कमेटी को कार्यालय को नया रूप देना भारी पड़ गया था. कारण, कार्यालय को भगवा रंग में रंग दिया गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कांग्रेस ने इस पर संज्ञान लिया. कांग्रेस की तरफ से कहा गया था कि इमारत को तिरंगे के रंग में रंगने की योजना थी. लेकिन पेंटरों ने गलती से इसे भगवा रंग में रंग दिया. इसके बाद पार्टी नेताओं को इस गलती का ऐहसास हुआ और उन्होंने इस गलती को सुधारने के लिए भगवा पर हर रंग रंगवा दिया था.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










