
करीना का नए घर में गृहप्रवेश, 8 महीने की थीं प्रेग्नेंट, थ्रोबैक फोटो वायरल
AajTak
करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी बुक में सेक्स लाइफ, डाइट, फिटनेस, मदरहुड एक्सपीरियंस जैसी कई बातों के बारे में खुलकर बात की है. करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी फेज की तस्वीरों को भी शेयर किया है. करीना की इस प्रेग्नेंसी बुक में उनके बेटे जेह का चेहरा रिवील किया गया है.
करीना कपूर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी बुक ''प्रेग्नेंसी बाइबिल'' को लेकर चर्चा हैं. किताब में एक्ट्रेस ने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के एक्सपीरियंस को बताया है. करीना ने अपनी इस किताब में एक फोटो शेयर की है. जहां वे किचन में हैं और उनके नए फ्लैट का गृह प्रवेश हो रहा है.More Related News













