
करीना कपूर के साथ फिल्म में नजर आएंगे साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन, मेघना गुलजार करेंगी डायरेक्ट
AajTak
पृथ्वीराज की पिछली हिंदी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के सामने विलेन का रोल किया था. अब वो 'सैम बहादुर' डायरेक्टर मेघना गुलजार की अगली फिल्म करने जा रहे हैं. इसमें वो स्क्रीन पर करीना कपूर के साथ नजर आएंगे.
'सालार' फिल्म में प्रभास के साथ स्क्रीन पर भौकाल जमाने वाले साउथ स्टार, पृथ्वीराज सुकुमारन ने अब अपनी अगली हिंदी फिल्म फाइनल कर ली है. अब वो बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं.
पृथ्वीराज की पिछली हिंदी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के सामने विलेन का रोल किया था. अब वो 'सैम बहादुर' डायरेक्टर मेघना गुलजार की अगली फिल्म करने जा रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म का वर्किंग टाइटल फिलहाल 'दायरा' रखा गया है. पृथ्वीराज इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर का रोल करने वाले हैं. करीना और पृथ्वीराज पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का शूट जल्द ही शुरू होने जा रहा है.
ऐसा होगा पृथ्वीराज का किरदार इस डेवलपमेंट से जुड़े एक सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया, 'जब आयुष्मान खुराना और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डेट्स ना मैच होने के कारण 'दायरा' छोड़ दी, तब पृथ्वीराज को अप्रोच किया गया. वो स्क्रिप्ट और फिल्म के मैसेज से कनेक्ट कर पाए. नैरेटिव को आगे बढ़ाने के लिए उनका किरदार कहानी में बहुत महत्वपूर्ण है. जबकि करीना का किरदार उन्हें एक बहुत अलग अंदाज में सामने लेकर आएगा जिसमें उन्हें ताकत, वल्नरेबिलिटी और इन्ट्यूशन दिखाना पड़ेगा.'
मेघना गुलजार की पिछली फिल्म 'सैम बहादुर' में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को जनता और क्रिटिक्स दोनों ने बहुत पसंद किया था. रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' के साथ रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी सॉलिड बिजनेस किया था और हिट रही थी.
पृथ्वीराज और करीना का वर्कफ्रंट पृथ्वीराज की बात करें तो वो मलयालम इंडस्ट्री के लीडिंग स्टार्स में से एक हैं. पिछले साल वो प्रभास स्टारर 'सालार' में नजर आए थे. इसी साल उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में भी काम किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन पृथ्वीराज के काम को पसंद किया गया था.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










